बढ़ते मच्छर न बन जाएं बुखार का खतरा
आगरा। एक्सपट्र्स के मुताबिक अभी मानसून में बारिश आएगी और बारिश थमने के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा। मच्छरों के साथ ही डेंगू-मलेरिया के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी। ऐसे में अभी से मच्छरों को पनपने से रोकना होगा। इसके लिए अपने घरों और आस पास, साफ सफाई के साथ ही जलभराव न होने दें। इससे मच्छरों के खतरे से बच सकते हैं।
पिछले वर्ष था बुखार का कहरबीते साल आगरा में मच्छर जनित बुखार का कहर रहा था। तब डॉक्टर भी पता नहीं कर पा रहे थे कि ये डेंगू है या मलेरिया। लेकिन लक्षण बिल्कुल ऐसे ही थे। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल ताजनगरी में 1161 डेंगू के मामले सामने आए थे। इनमें से सात लोगों की मौत हो गई थी।
विभाग चलाएगा अभियान
पिछले वर्ष की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान को 11 विभागों द्वारा चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग अभियान में नोडल के रूप में काम करेगा। अभियान के दौरान जनपद में 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें आशाएं घर-घर जाकर दस्तक देंगी और लोगों को मच्छरों से बचाव के बारे में जागरुक करेंगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य का हालचाल पूछेंगी। जिन लोगों में लक्षण मिलेंगे उनकी जांच की जाएगी।
मच्छर अभी से पनपने लगे हैैं। ऐसे में अभी से सावधान हो जाएं। अपने स्तर पर भी मच्छरों पर वार करने के लिए अभियान चलाएं। हर रविवार मच्छरों पर वार करें। उन्हें पनपने से रोकें। इसके लिए अपने आसपास अनावश्यक एकत्र पानी को हटाएं। पानी के गड्ढों को भर दें। कूलर, फ्रि ज के पीछे की पानी की ट्रे, गमलों के नीचे रखे पानी की प्लेट एवं अन्य बर्तनों को विशेष रूप से रगड़ कर साफ कर सुखा दें। जिससे कि डेंगू-मलेरिया के मच्छर न पनपें। साफ पानी में पनपता है डेंगू
डेंगू एडीज एजिप्टाई मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर दिन में काटता है और साफ पानी में होता है। इसलिए घर में या बाहर एक स्थान पर पानी एकत्रित न होने दें। डेंगू के लक्षण
-तेज बुखार के साथ नाक बहना
-खांसी आना
-आंखों के पीछे दर्द
-जोड़ों का दर्द
-स्किन में रैसेज होना
-लाल और सफेद निशान के साथ पेट खराब होना
ये करें बचाव
-दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाएं
-सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
-पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें
-पानी की टंकियों के ढक्कन बंद करें
-गमलों के नीचे रखे बर्तनों में पानी एकत्र न होने दें
-घर में कहीं पानी जमा न होने दें
-पुराने टायर, बर्तनों अन्य सामान में पानी हो तो उसे निकाल दें
---------------
-मच्छरों से फैलने वाली प्रमुख बीमारियां
- डेंगू
- चिकनगुनिया
-मलेरिया
- खुजली
-फोड़े-फुंसी
- त्वचा में लालीपन
---------------
2017- 85
2018- 82
2019- 81
2020- 25
2021- 31 बीते वर्षों में मिले डेंगू के मरीज
2018- 190
2019- 144
2020- 25
2021- 1161
अपने आसपास मच्छरों को न पनपने दें। जमा पानी को साफ करें। विभाग द्वारा भी संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ