रोशनी का त्योहार दिवाली आ गया है. हर ओर इस वक्त रोशनी है. घर हो या बाजार सभी जगह जगमग लाइट जल रही हैैं. आसमान को रोशन करने के लिए पटाखे खरीदे जा रहे हैैं लेकिन इस बार बाजार में रिमोट से चलने वाले इलैक्ट्रिक पटाखे खूब चर्चा में हैैं. यह पटाखे का मजा भी देते हैैं और इसमें न तो जलने का झंझट है और न ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैैं. दिवाली पर नई तकनीक की लाइट्स की भी खूब खरीददारी हो रही है.

आगरा(ब्यूरो)। कारोबारी विनीत जैन बताते हैैं कि इस बार बाजार में इलैक्ट्रिक पटाखे भी आए हैैं। यह रिमोट से चलते हैैं। इनमें सेल होते हैैं। इनमें से लाइट निकलती है और इसमें लगा स्पीकर आवाज करता है। यह हूबहू पटाखे की तरह ही है। अनार की तरह ही इसमें रोशनी निकलती है और आवाज भी होती है। उन्होंने बताया कि कई झालरें भी नई आई हैैं जिनको खूब पसंद किया जा रहा है।

कम एनर्जी कंज्यूम करती है सीओबी
वहीं संजय प्लेस स्थित पॉपुलर इलैक्ट्रीकल्स के ओनर अशोक जैन बताते हैं कि पहले टंगस्टन के बल्ब होते थे। इसके बाद में सीएफएल लाइट्स आईं। फिर एलईडी लाइट्स आईं। लेकिन अब सीओबी लाइट्स आई हैैं। यह एलईडी लाइट्स से भी उच्च तकनीक की लाइट्स हैैं। यह कम एनर्जी कंज्यूम करके ज्यादा रोशनी देता है। इनका यूज घरों में शोरूमों में किया जा रहा है। दिवाली पर चीजों को हाइलाइट करने के लिए इनका खूब यूज हो रहा है।

पानी से जल रहे दीपक
कारोबारी दिलीप जैन ने बताया कि पानी वाले दीपक को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इन दीपकों में पानी डालते ही लाइट जलने लगती है। इसके पीछे कारण है पानी डालने से इसे अर्थ मिल जाता है और लाइट जलने लगती है। इसके साथ ही वाटरफॉल वाली लाइट को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें दस लड़ी होती हैं। स्क्वायर फीट के एरिया में इन लाइट्स को लगाने से ऐसा लगता है कि मानो वाटरफॉल लग गया हो। इसमें ऊपर से लेकर नीचे की ओर रोशनी जाती है।

पिक्सल एलईडी की डिमांड
कारोबारी विनीत जैन ने बताया कि दिवाली की लाइटिंग के लिए इस बार पिक्सल एलईडी बाजार में नई आई है। इसे लगाकर पूरी दीवार एक कलर की हो जाती है। इसे ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। यह लाइट सभी लाइटों से हटकर है। यह लाइट 75 रुपए में एक लड़ी मिल रही है।
100 अधिक तरह की लाइटें
शिव इलैक्ट्रीकल्स के नीरज ग्रोवर बताते हैैं कि बाजार में इस वक्त विभिन्न तरह की लाइट आई हुई हैैं। लडिय़ों को खूब पसंद किया जा रहा है। इस बार मार्केट में 100 अधिक तरह की वैरायटी अवेलेबल है। वहीं,अन्य व्यापारी गगनदीप सिंह ने बताया कि इस बार बाजार में बेल और डलिया लाइटिंग भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। बेल छोटे झूमर जैसे दिखने के कारण और डलिया चमकीली सजावट की वजह से ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। इसके साथ ही घोसला लाइटिंग भी लोग खूब खरीद रहे हैं।

लक्ष्मी-गणेश मूर्तियों की हुई खरीददारी
दिवाली के त्योहार पर लक्ष्मी-गणेश का पूजन किया जाता है। ऐसे में शनिवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों को खरीदा गया। कारोबारी मनीष ने बताया कि लक्ष्मी-गणेश के साथ हनुमान जी, शिव-पार्वती और माता की मूर्तियों की भी सेल हो रही है। उन्होंने बताया कि मूर्तियों की कीमत 50 रुपए से शुरू होकर पांच हजार रुपए तक है।

दोपहर को खत्म हो गई मिठाई
दिवाली का त्योहार हो और मुंह मीठा न हो। यही कारण रहा कि शनिवार को सुबह से शहर की मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगना शुरू हो गया। अपने घर के लिए और दोस्तों, रिश्तेदारों को गिफ्ट देने के लिए लोगों ने मिठाईयां खरीदी। शहर के ज्यादातर मिठाई विक्रेताओं के यहां पर मिठाई खत्म हो गई। जिनके यहां पर मिठाई का स्टॉक बचा था वहां रात तक भीड़ लगी रही।

मार्केट में इलैक्ट्रिक पटाखे आए हुए हैैं। यह रिमोट से चलते हैैं। इनमें लगा स्पीकर आवाज भी करता है। यह धुआं भी नही करते हैैं। इनकी खूब डिमांड है।
- विनीत जैन, कारोबारी

अब एलईडी लाइट्स के बाद में सीओबी लाइट आई हैैं। यह नई तकनीक है। यह एलईडी की अपेक्षा ज्यादा रोशनी देती है। इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है।
- अशोक जैन, ओनर, पॉपुलर इलैक्ट्रिक स्टोर

दिवाली पर विभिन्न तरह की लाइटों को खूब खरीदा जा रहा है। इन्हें खूब खरीदा गया है। अभी भी लाइट्स की खूब खरीददारी हो रही है।
- नीरज ग्रोवर, शिव इलैक्ट्रीकल्स

सुबह से ही मिठाई खरीदने के लिए ग्राहकों का आना शुरू हो गया। इस बार लोगों को शुगर फ्री मिठाई खूब रास आ रही है।
- पवन अग्रवाल, मिठाई विक्रेता

Posted By: Inextlive