चुरमुरा के हाथी संरक्षण केंद्र में दो दिन रहीं दिशा पाटनी
आगरा(ब्यूरो)। दिशा ने केंद्र पर दो दिन गुजारे और विश्व पर्यावरण दिवस पर हाथियों के संरक्षण को लेकर संदेश भी दिया।
आगरा-दिल्ली हाईवे पर चुरमुरा स्थित हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र को घूमने के दौरान, दिशा ने वाइल्डलाइफ एसओएस टीम से बातचीत की। हाथियों की दिनचर्या और उनके उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हाथियों के उत्पीडऩ की दिल दहला देने वाली सच्चाई को जाना।
दिशा ने हाथियों के लिए फल और सब्जियां भी काटीं। केंद्र में रह रहे हाथियों को दैनिक आहार वितरित किया। हाथियों को दी जाने वाली लेजर थेरेपी और फुट केयर ट्रीटमेंट को देखा। दिशा ने कहा कि ये दो दिन मेरे जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से रहे हैं। वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि दिशा ने नेत्रहीन हथिनी सूजी के लिए भोजन तैयार करने में मदद की।