नगर निगम की टीम ने हाईवे और सर्विस रोड पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान कई शराब की दुकानों के आगे गंदगी मिलने पर टीम ने 37 हजार रुपए का जुर्माना वसूला.


आगरा। इस दौरान एसएफआई रचना गुप्ता ने भीष्मपाल सिंह वाटर वक्र्स चौराहा और मनोज कुशवाह मंडी शहीद खां, यतेन्द्र पाल सिंह वाटर वक्र्स चौराहा की दुकान के सामने गंदगी मिलने पर अलग दुकानों से जुर्माना वसूला। तीनों दुकानों से 17 हजार का जुर्माना वसूला गया।

यहां भी हुई कार्रवाई नगर निगम के सेनेटरी अफसर दिनेश कुमार बिरोनिया,सुदेश यादव, रोहित सिंह, अभय सिंह, नीरज सिंह ने विभिन्न स्थानों पर गंदगी के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें प्रशांत कुमार देहली गेट, डेली नीड्स, हरीपर्वत, उमेश ठाकुर अनुराग नगर, एनएच-2 महावीर नगर नुनिहाई राजकुमारी नुनिहाई सीता नगर चौराहा, रवि मॉडल शॉप सिकंदरा चौराहा आदि स्थानों 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। इसके अलावा प्रतिबंधित पॉलीथिन पर 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। अतिक्रमण करने पर 14 हजार रुपए और एनजीटी में 43 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

Posted By: Inextlive