मात्र 100 रुपए में डिजिटल एक्स-रे 250 रुपए में अल्ट्रासाउंड और 700 रुपए में अब आपको सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. शहर के अग्रवाल समाज के भामाशाहों ने जनसेवा की एक और शुरुआत करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

आगरा(ब्यूरो)। यह सभी सेवाएं महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान के अंतर्गत मिलेंगी। इस स्वास्थ्य सेवा संस्थान में पहले ही दिन मरीजों की भीड़ उमडऩे लगी।

50 रुपए फीस पर स्पेशलिस्ट दे रहे परामर्श
संस्थापक महासचिव डॉ। बीडी अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन स्वास्थ्य सेवा संस्थान में सिर्फ 50 रुपए में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श दिया जाएगा। डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन के साथ 2500 रुपए में आंखों की जांच के साथ मोतियाङ्क्षबद ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना में संचालित मेडिकल स्टोर में बाजार से 50 से 70 प्रतिशत कम मूल्य पर दवाएं, पैथोलॉजी सुविधा व विभिन्न जांच बाजार से 50 प्रतिशत कम दर पर होगी। ग्राउंड फ्लोर पर सवा करोड़ रुपए की सीटी स्कैन मशीन, साढ़े 27 लाख रुपए की अल्ट्रासाउंड मशीन और 23 लाख रुपए की डिजिटल एक्स-रे अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है। अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि फस्र्ट फ्लोर पर छह ओपीडी चैंबर हैं, जिनमें विभिन्न रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। सेवाभावी चिकित्सकों, सहयोगी भामाशाहों, पदाधिकारियों और अग्र माधवी महिला मंडल का सम्मान किया।

तीन दिन की दवा फ्री
बता दें कि भवन में महाराजा अग्रसेन सेवा समिति वर्ष 2017 से स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प चला रही है। शुरुआत महाराज अग्रसेन मेडिकल स्टोर से हुई, जहां खरीद मूल्य पर छह प्रतिशत व्यय जोड़कर दवा बिक्री की जाती है। वर्ष 2018 से संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में जेनेरिक दवाएं उपलब्ध हैं और एलोपैथी चिकित्सक सिर्फ 20 रुपए में परामर्श के साथ तीन दिन की दवा निशुल्क दे रहे हैं। इस मौके पर कोषाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, उपाध्यक्ष महावीर मंगल, संस्थापक सदस्य अरुण कुमार, उप सचिव मुरारी प्रसाद अग्रवाल, अंकेक्षक रामरतन मित्तल, सरजू बंसल, अमित अग्रवाल और मुकुल गर्ग आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive