Campaign news: नए साल मेें भी नहीं मिली गंदे पानी से निजात
आगरा(ब्यूरो)। शाहगंज क्षेत्र के वार्ड-41 निवासी प्रवीन सिंह ने बताया कि नल से नाली की तरह गंदा पानी आ रहा है। पुराने साल में भी यही समस्या थी। अब नए साल में भी वही समस्या है। उन्होंने बताया कि जल बिना जीवन नहीं चल पाता है। यदि जल ही गंदा आता है तो घर के सारे काम ठप हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि नल में इतना गंदा पानी आ रहा है, पानी में बदबू आ रही है। ऐसे में नहाने, कपड़े धोने, खाना बनाने और पीने के लिए पानी को खरीदना पड़ रहा है। जीवनयापन करना मुश्किल हो रहा है।
नल से नाली जैसा पानीपुनियापाड़ा निवासी चतुर्भुज तिवारी ने बताया कि नलों में एकदम काला सीवर की तरह गंदा पानी आता है। दो दिन से पानी कुछ साफ हुआ है लेकिन अब भी पानी मटमैला होने के साथ बदबूदार है। ऐसे पानी का हम क्या करें? यह परेशानी केवल प्रवीन और चतुर्भुज की ही नहीं, बल्कि शहर के राजामंडी, गोकुलपुरा, लोहामंडी, शाहगंज, पुनियापाड़ा, बालाजीपुरम सहित शहर के 20 से अधिक एरिया की है। इन एरिया में रहने वाले 80 हजार से अधिक लोगों को गंदे पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। गोकुलपुरा निवासी रोहित ने बताया कि राजामंडी बाजार के रेलवे ट्रैक के एक ओर अहीरपाड़ा है तो दूसरी ओर पुनियापाड़ा है। पुनियापाड़ा राजामंडी क्षेत्र में आता है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बीते 25 दिनों से गंदा पानी आ रहा है। नलों से सीवर बह रहा है। एकदम काला और बदबूदार पानी। अगर नल खोल दिया जाए तो पूरे घर में बदबू हो जाती है। कई बार संबंधित विभाग में शिकायत की। पिछले दिनों जलकल की टीम ने क्षेत्र में कई सीवर के मेनहोल खाली कराए। कुछ पानी साफ हुआ, लेकिन अब फिर से स्थिति पहले की तरह हो गई है।
जर्जर लाइन से सबसे बड़ी समस्या
शहर में अब गंगाजल की सप्लाई है। इसके बावजूद पानी गंदा आता है। इसका सबसे प्रमुख कारण शहर में बिछी पुरानी और जर्जर पाइपलाइन है। इसके बार-बार टूट जाने के कारण पानी घरों में गंदा पहुंचता है। सीवर और पानी की पाइपलाइन आसपास होने के कारण पानी की पाइपलाइन सीवर का पानी खींच लेती है। ऐसे में घरों में गंदा पानी पहुंच जाता है। जलकल सचिव बब्बन प्रसाद ने बताया कि पाइपलाइन टूटने की शिकायत मिलने पर तुरंत रिपेयर करा दिया जाता है। जिन क्षेत्रों में पाइपलाइन ज्यादा पुरानी हो चुकी हैं, वहां पर नई पाइपलाइन डालने के लिए योजना बनाई जा रही है।
पाइपलाइन के टूटने की सूचना पर टीम द्वारा उसे रिपेयर कराया जाता है। शाहगंज क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन को रिपेयर किया गया है। सीवर की लाइन को भी वबाग के द्वारा साफ करवा दिया गया है।
- बब्बन प्रसाद, सचिव, जलकल
- प्रवीन सिंह धाकड़, शाहगंज निवासी इतने गंदे पानी का घर में कैसे इस्तेमाल करें। इसे यूज करने से हम बीमार हो जाएंगे। पानी की समस्या काफी पुरानी है। नए साल में भी पानी की समस्या में सुधार नहीं हो पाया है।
- चतुर्भुज तिवारी, पुनियापाड़ा गंदे पानी के सेवन से विभिन्न प्रकार के रोग हो सकते हैं। इससे पेट में संक्रमण हो सकता है। इससे उल्टी-दस्त, बुखार आदि हो सकते हैं। इसके साथ ही पेट रोग के साथ अन्य बीमारी के शिकार होने की भी आशंका रहती है। इसलिए हमेशा स्वच्छ का पानी उपयोग करना चाहिए।
डॉ। प्रभात अग्रवाल, सीनियर फिजिशियन
1.70 लाख जलकल के कनेक्शन हैं आगरा में
100 वार्ड हैं शहर में
24 लाख से अधिक पॉपुलेशन हैं शहरी क्षेत्र की
गंदा पानी से शरीर को नुकसान
सीनियर फिजीशियन डॉ। प्रभात अग्रवाल ने बताया कि यदि व्यक्ति गंदे पानी का सेवन करता है तो पेट से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। गंदा पानी ना केवल पाचन क्रिया को प्रभावित कर सकता है बल्कि इससे व्यक्ति को उल्टी, दस्त, पेट दर्द आदि समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। गंदे पानी के प्रयोग करने से स्किन इंफेक्शन भी होने का खतरा रहता है। गंदे पानी से नहाने, हाथ-पैर धोने से फंगल इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। इसके साथ ही यदि व्यक्ति गंदे पानी का सेवन करता है तो इसके कारण से किडनी से संबंधित समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। पानी में कैडमियम की मात्रा पाई जाती है। ऐसे में इसके सेवन से व्यक्ति को किडनी स्टोन आदि समस्याएं हो सकती हैं।