ताजनगरी में श्रीगुरु नानक देव का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया. शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गुरुद्वारा गुरु का ताल में भव्य सजावट की गई है. गुरुद्वारे में मत्था टेकने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था.

आगरा(ब्यूरो) । सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर मंगलवार को केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वावधान मे गुरुद्वारा माईथान पर सुबह सात बजे से कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से भाई निर्मल सिंह खालसा हजूरी रागी गुरुद्वारा शीशगंज दिल्ली, भाई जसपाल सिंह अखंड कीर्तनी जत्था, ज्ञानी ओंकार सिंह, भाई बृजेंद्र सिंह, भाई मेजर सिंह और बीबी रानी सिंह ने अपने जत्थे के साथ कीर्तन करके संगत को निहाल किया। इसके अलावा गुरुद्वारा कलगीधर, गुरुद्वारा शहीदनगर में भी कीर्तन दरबार में रागी जत्थों ने संगत को गुरु वाणी का गायन कर निहाल किया।

#WATCH📽️ #Agra में गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा गुरु का ताल पर मत्था टेकने के लिए उमड़ा जन सैलाब#AgraNews #GuruNanakPrakashParv #GuruNanakDevji #GuruNanakJayanti2022
📸 by : @mkrishna111087 pic.twitter.com/VaInozuHN7

— inextlive (@inextlive) November 8, 2022


भव्य सजावट और आतिशबाजी
प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा गुरु का ताल पर आकर्षक लाइटिंग की गई। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया। मंगलवार को सुबह से ही गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩा शुरू हो गई थी। रात आठ बजे गुरुद्वारे पर भव्य आतिशबाजी की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive