ताजनगरी के दौरे पर आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. यहां पर बाथरूम में गंदगी देख वह नाराज हो गए और आउटसोर्सिंग कंपनी के रुपए रोकने के आदेश दिए. साथ ही आदेश दिया कि किसी भी स्थिति में अस्पताल में कर्मचारियों की कमी नहीं होनी चाहिए.
By: Inextlive
Updated Date: Tue, 21 Mar 2023 07:42 AM (IST)
आगरा(ब्यूरो) । जिला अस्पताल में उप मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण ने कर्मचारियों के होश उड़ा दिए। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने इमरजेंसी में मरीजों और तीमारदारों से बात की। इस दौरान एक मरीज का पलंग भी ऊपर किया। इमरजेंसी के डॉक्टरों, अधीक्षिका व डीएम को आदेश दिया कि मुख्यमंत्री फंड में रुपए की कमी नहीं है, किसी भी स्थिति में कर्मचारियों व डॉक्टरों की कमी नहीं होनी चाहिए।
आउटसोर्सिंग कंपनी के रुपए रोकने के आदेश
निरीक्षण के दौरान बाथरूम में गंदगी देख आउटसोर्सिंग कंपनी के रुपए रोकने के आदेश दिए। इसके साथ ही जिला अस्पताल में लगे अग्नि शामकों देख उनको भी सही कराने के आदेश दिए। जाते समय बगीचे की देखभाल करने और एक खराब पड़ी हुई एंबुलेंस को सही कराने के भी आदेश दिए। इस दौरान सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव व सीएमएस डॉ। अनीता शर्मा व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।
Posted By: Inextlive