डेंगू, मलेरिया का खतरा बढ़ा, रहे सावधान
आगरा(ब्यूरो)। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश होने के कारण मच्छर फिर से पनपने लगे हैैं। यह मच्छरों के लिए अनुकूल मौसम है। ऐसे में मच्छरों से बचाव करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। अपने आसपास रखें गमले, बर्तनों, टायरों इत्यादि में जमे साफ पानी को साफ कर दें। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है।
चलेगा अभियान, किया जाएगा जागरुक
सीएमओ ने बताया कि संचारी रोगों से निपटने के लिए एक से 31 जुलाई के मध्य संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक घर पर जाकर लोगों को मच्छरों से बचाव के प्रति लोगों को जागरुक करेंगी। इसके साथ ही घर-घर जाकर पता करेंगी कि किसी को बुखार तो नहीं है या फिर कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या तो नहीं है। इस दौरान आशा कार्यकर्ता टीबी और कुष्ठ रोगियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगी।
17 से 31 जुलाई तक चलेगा दस्तक अभियान
सीएमओ ने बताया कि 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान भी चलेगा। अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त नगर विकास, पंचायती राज एवं ग्राम विकास,शिक्षा विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग,सूचना विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग आदि को जिम्मेदारी दी गई है। सीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान सघन वेक्टर नियंत्रण व साफ पानी की उपलब्धता पर जोर दिया जाएगा। मलेरिया विभाग के कर्मचारियों को क्षेत्रवार योजना बनाते हुए पिछले साल के मच्छर जनित रोगों के आंकड़ों के आधार पर चिन्हित किए हाई रिस्क क्षेत्रों में वेक्टर घनत्व का आंकलन भी करेंगे।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत डीएम नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में अंतरविभागीय बैठक का आयोजन गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।
मच्छरों से ऐसे करें बचाव
-दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाएं
-मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें
-अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इक_ा न होने दें
-पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रख दें
-हल्के रंग के और पूरी बांह वाली कमीज और पैैंट पहनें
-घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने दें
-कूलर, गमले आदि को सप्ताह में एक बार खाली कर सुखाएं
-गड्डों में जहां पानी इक_ा हो, उसे मिट्टी से भर दें
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ बारिश होने के बाद में मच्छर हो गए हैैं। अब वह फिर से काटने लगे हैैं। अब मच्छरों से बचाव के इंतजाम कर रहे हैैं।
- धीरज, लॉयर्स कॉलोनी अभी तक गर्मी थी लेकिन अब बारिश से राहत मिली है। लेकिन साथ में मच्छर पनपने लगे हैैं। अब फुल स्लीव के कपड़े पहनना शुरू कर दिया है।
- पवन कुमार, नगला पदी