हर किसी की चाह बेहतर कॅरियर होता है. लेकिन कई बार कुछ कमियों के कारण उनके सपने साकार नहीं हो पाते. इन्हीं कमियों को जानने परखने और उनसे पार पाने के लिए जागरण प्रकाशन लिमिटेड की ओर से आगरा-अलीगढ़ मंडल के विभिन्न स्कूल्स में इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन-9 का मंगलवार को आयोजन कराया गया. आईआईटी के इस सीजन के राइटिंग इंस्टीट्यूट पार्टनर च्लग्जरच् हैं. इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के दौरान बच्चों में खुद को परखने को लेकर गजब का उत्साह दिखा.

आगरा। जागरण प्रकाशन लिमिटेड के इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के दौरान सिटी के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को सब्जेक्ट वाइज क्वेश्चंस सॉल्व करने में ज्यादा प्रॉब्लम नहीं हुई। लेकिन मल्टीपल इंटेलिजेंस सेक्शन के सवाल हल करने में काफी दिमाग लगाना पड़ा। खासतौर पर पहली बार इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट देने पहुंचे स्टूडेंट्स के लिए यह एक्सपीरियंस बेहद खास रहा। टेस्ट के जरिए खुद को जज करने और अपनी तैयारी को परखने के लिए वह क्वेश्चंस से जूझते नजर आए। इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में शामिल बच्चों में कॅरियर संवारने की फिक्र साफ दिखाई दी। उनका उत्साह सातवें आसमान पर था। इस मेगा इवेंट को लेकर पेरेंट्स भी काफी उत्साहित थे।


सोच-समझकर दिया जवाब
आईआईटी में क्लास 5 से 12 तक के स्टूडेंट्स शामिल हुए। पेपर भी इसी ढंग से तैयार कराया गया था कि स्टूडेंट्स के आईक्यू लेवल के साथ उसके इंट्रेस्ट के पर्टिकुलर सब्जेक्ट को भी परखा जा सके। इसमें माइनस मार्किंग भी रखी गई थी। इसके चलते स्टूडेंट्स ने काफी दिमाग लगाकर सवालों का जवाब दिया। पूरी तरह से सजग रहे। आंकलन करना होगा संभव
इंटेलीजेंस टेस्ट में अपीयर हुए बच्चों में से अधिकतर ने इसके पहले कभी भी ओएमआर शीट यूज नहीं किया था। उन्होंने पहली बार ओएमआर पर एग्जाम दिया है। इसके साथ ही आईक्यू लेवल के प्रश्नों की भी बच्चों ने खूब तारीफ की। उनका कहना था कि इस टेस्ट में शामिल होने के बाद खुद का आंकलन करना संभव होगा। यही नहीं कॅरियर की राह चुनने में भी मदद मिलेगी।


आगरा-अलीगढ़ मंडल के इन स्कूल्स में हुआ आईआईटी

आगरा
- ऑल सेंट स्कूल, शमसाबाद रोड
- ऑल सेंट स्कूल, खंदारी
- जॉन्स मैरी इंटर कॉलेज, रामबाग
- एचआर इंटर कॉलेज, बोदला
- मिडास अकेदमी, सिकंदरा
- प्रताप पब्लिक स्कूल, सिकंदरा
- सेठ श्यामलाल इंटर कॉलेज, सिकंदरा
- एसबीएम इंटर कॉलेज, सिकंदरा

खंदौली
- दाऊजी पब्लिक स्कूल खंदौली
- पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज, सेमरा
- शिवाय इंटर कॉलेज, खंदौली
- एचएस पब्लिक स्कूल, सेमरा

फिरोजाबाद
- आईवे इंटरनेशनल स्कूल
- एडीफाई वल्र्ड स्कूल

शिकोहाबाद
- गार्डेनियां इंटर कॉलेज

मैनपुरी
- एसएसडी सीनियर सेकेंड्री एजुकेशन अकादमी, घिरौर
- सुदिति ग्लोबल अकादमी
- सेंट मैरी स्कूल
- लॉर्ड कृष्णा एजुकेशनल अकादमी
- एसबीआरएल सीनियर सेकेंड्री स्कूल
- डॉ। किरन सौजिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल


मथुरा
- आदर्श विद्या मंदिर, कोसीकलां
- संस्कार इंटरनेशनल अकादमी, कोसीकलां
- किड्ज जोन आदर्श अकादमी, कोसीकलां
- एमडी जैन पब्लिक स्कूल, कोसीकलां


हाथरस
- दून पब्लिक स्कूल
- बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल

Posted By: Inextlive