सर्किल रेट को लेकर मिले सुझावों में रेट को यथावत रखने की मांग
आगरा। सुझाव आने के बाद डीएम प्रभु एन। सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग होगी। इसके बाद नए सर्किल रेट को लेकर डिसिजन किया जाएगा। इस बारे मेें एआईजी स्टांप सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुझाव आ चुके हैं। जो सर्वे कराया था, उसकी रिपोर्ट भी आ चुकी है। इन सभी बिन्दुओं को मीटिंग में रखा जाएगा। इसके बाद ही डीएम की सहमति से नए सर्किल रेट लागू करने को लेकर फैसला किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक अगस्त से जिले में नए सर्किल रेट लागू किया जाना प्रस्तावित है।
जो बढ़े हैं उनको किया जा सकता है कम
शहर मेें ऐसे कई स्थान हैं जहां सर्किल रेट बढ़े हैं। जबकि उस एरिया की मार्केट वैल्यू इतनी नहीं है। जितना सर्किल रेट में दिखाया गया है। ऐसे स्थानों के सर्किल रेट में इजाफा न किया जाए। इन रेट को कम किए जाने की संभावना है या फिर इनको यथावत रखा जा सकता है। ऐसे एरिया में 30 नई रोड और ढाई दर्जन कॉलोनियां शामिल हैं। इसमें इनर रिंग रोड, ग्वालियर हाईवे, लखनऊ एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, बरौली अहीर, बिचपुरी, द्वारिका ग्रीन, क्रिस्टल कॉलोनी, स्मार्ट सिटी कॉलोनी, रेणुकाधाम, गोकुलधाम, बसंत वाटिका, अंजनी धाम, कृष्णा टाउन, राधिका एस्टेट, माधव कुंज, एकता एन्क्लेव आदि कॉलोनी शामिल हैं।
जिले मेें हैं 10 रजिस्ट्री कार्यालय
- सदर
- प्रथम
- द्वितीय
- तृतीय
- चतुर्थ
-पंचम
- किरावली
- एत्मादपुर
- खेरागढ़
- बाह
-फतेहाबाद
अभी सर्किल रेट लागू करने को लेकर जो सुझाव प्राप्त हुए हैं। उनमें सर्किल रेट को यथावत रखने के सुझाव दिए गए है। अब अंतिम फैसला डीएम की मीटिंग के बाद ही लिया जाएगा। मीटिंग में सभी बिंदुओं को रखा जाएगा।
एसके सिंह, एआईजी स्टांप