क्लोजिंग को 5 अप्रैल तक बढ़ाने की मांग
आगरा। आगरा व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने वित्त मंत्री से मांग की है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में बैंकों की छुटिृटयों को निरस्त कर दिया जाए। इसके साथ ही फाइनेंशियल क्लोजिंग को 31 मार्च से बढ़ाकर 4-5 अप्रैल तक करने की मांग की है।
आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना था कि मार्च के अंतिम सप्ताह में सेंटर और स्टेट के कई प्रकार के टैक्स जमा कराने होते हैं। इससे कई प्रकार के लेनदेन प्रभावित होते हैं। फाइनेंशियल क्लोजिंग को बढ़ाने से व्यापारियों को सुगमता होगी।सरकारी खजाने का राजस्व भी बढ़ेगा। इस दौरान मांग करने वालों में आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, महामंत्री कन्हैया लाल राठौड़ कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। वहीं आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय से उनके कार्यालय पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया।