निराश्रित गोवंश के लिए चंदे की मांग
आगरा. सीडीओ ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने निकटतम खंड विकास अधिकारी अथवा उप मुख्य चिकित्साधिकारी को दान देकर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा जो गौ प्रेमी न्यूनतम 10 कुंतल भूसा अथवा दान में 11 हजार की नकद धनराशि देगा। प्रशासन द्वारा उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
सीडीओ ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव प्रति ग्राम पंचायत से न्यूनतम 10 कुंतल भूसा दान स्वरुप सक्षम किसानों से सहयोग प्राप्त करेंगे। इसे निकटम गौशाला पर संग्रहित कराएंगे। जो ग्राम पंचायत अधिकतम भूसा संरक्षण में सहयोग करने में सहयोग करेंगे। उस ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जाएगा।
ऑनलाइन भी दे सकते हैं दान
आप ऑनलाइन भी दान दे सकते हैं। आपके द्वारा दी गई धनराशि और सामग्री का प्रयोग केवल निराश्रित गोवंश के लिए ही किया जाएगा।
खाते का नाम- गौ संरक्षण एंव सवर्धन कोष
खाता संख्या-2341101052987
आईएफएससी कोड-सीएनआरबी0002341
- जिले में 26 गोशाला संचालित
- 5870 गोशाला की क्षमता
- 8,143- 26 गोशाला में गोवंश
- जिले में 34 पशु हॉस्पिटल
- जिले में 34 पशु चिकित्साधिकारी
- 282788 जिले में कुल गोवंश
- 16916 जिले में अवारा गोवंश
-
मंडल में आवारा गोवंश की स्थिति
आगरा- 16916
फिरोजाबाद-6336
मैनपुरी-5694
मथुरा-18556