आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर अब पैसेंजर्स को मनपंसद और स्वादिष्ट खाने का स्वाद चख सकेंगे. पैसेंजर्स के खान पान की बेहतरी के लिए सोमवार को डीआरएम आनंद स्वरुप ने फूड प्लाजा का उद्घाटन किया. स्टेशन और ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए ये सुविधा शुरु की गई है.

आगरा। ट्रेन में ट्रेवल्स करने वाले पैसेंजर्स खाना ऑनलाइन बुक कर सकेंगे। ट्रेन के रुकते ही पैसेंजर्स द्वारा किए गए ऑर्डर के आधार पर उन्हें खाना सर्व कर दिया जाएगा। इसके अलावा भोजनालय में डायनिंग हॉल बनाया गया है। जिससे यहां आने वाले यात्री सुकून से बैठकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकें। इस दौरान पैसेंंजर्स को गुणवत्तापूर्ण भोजन प्राप्त हो सकेगा। पैसेंजर्स को ताजा और लजीज व्यंजन फोन कॉल के जरिए भी आईआरसीटीसी ट्रेनों में उपलब्ध कराएगी। इसके लिए टोल फ्र नंबर जारी किया जाएगा। जिसकी प्रारंभिक तैयारियां चल रही है। इससे रेल यात्रियों को गुणवत्ता युक्त भोजन मिलेगा। ऐसे में फूड प्लाजा बनने से खानपान की गुणवत्ता बेहतर होगी और यात्रियों को अच्छा खाना मिलेगा।

ये रहे मौजूद
इस दौरान डीआरएम आनंद स्वरुप, मंडल रेल प्रबंधक परिचालन मुदित चंद्रा, वरिष्ठ मंडल कमर्शियल प्रबंधक अमन वर्मा, मंडल कमर्शियल प्रबंधक कु। प्रशस्ति श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive