रतलाम मंडल के करछा से बरलाई रेल खंड का दोहरीकरण होने जा रहा है. यह कार्य 18 से 23 फरवरी तक होगा. इसके चलते चार ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया गया है जबकि दस के रूट बदले गए हैं. जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस 18 फरवरी को उज्जैन तक संचालित होगी.


आगरा(ब्यूरो)। इसी तरह से इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस का संचालन 19 फरवरी और इंदौर-बरेली एक्सप्रेस का 23 फरवरी को उज्जैन रेलवे स्टेशन से होगा। बरेली-इंदौर एक्सप्रेस 22 फरवरी को उज्जैन तक ही चलेगी। इन ट्रेनों के रूट में बदलाव - इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 19 से 23 फरवरी के मध्य रतलाम, फतेहाबाद चंद्रवतीगंज, इंदौर से होगा। - नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस 18 से 22 फरवरी तक इंदौर, फतेहाबाद चंद्रवतीगंज, उज्जैन से होगा। - इंदौर-चंड़ीगढ़ एक्सप्रेस 23 फरवरी को फतेहाबाद चंद्रवतीगंज, उज्जैन से होकर चलेगी। - अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस 16 व 19 फरवरी को उज्जैन, फतेहाबाद चंद्रवतीगंज से होकर चलेगी।

Posted By: Inextlive