दून में छाया रहा हाकी इंडिया जीत का जश्न
- सोशल मीडिया से लेकर पवेलियन ग्राउंड तक छाई रही जीत की खुशी
देहरादून, दून में गुरुवार का दिन टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पुरुष हाकी टीम की जीत के लिए समर्पित रहा। खिलाडि़यों व खेल प्रेमियों में दिनभर जीत खुमार छाया रहा। सुबह कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के जर्मनी को 5-4 से शिकस्त देते ही दून में जश्न मनाने का सिलसिला शुरू हो गया था। शाम को शहर के बीचों-बीच स्थित पवेलियन मैदान में बने ओलिंपिक सेल्फी प्वाइंट के सामने खिलाडि़यों, खेल प्रेमियों और खेल विभाग के अधिकारियों ने केक काटकर जीत की खुशी एक-दूसरे से साझा की। इधर, सोशल मीडिया पर भी हाकी इंडिया को जीत की बधाईयां का तांता लगा रहा। पवेलियन ग्राउंड में भी दी गई जीत की बधाईयां41 साल बाद हाकी में पदक जीतने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर टीम को बधाई दी। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और खेल मंत्री अरविंद पांडे ने भी इंडियन टीम को बधाई दी है। खुड़बुड़ा स्थित श्री गुरुनानक पब्लिक महिला इंटर कालेज में भी भारतीय टीम की जीत की खुशी मनाई गई। स्कूल के प्रबंधक पीएस सिद्धू ने हाकी टीम के खिलाडि़यों को शुभकामनाएं देते हुए महिला टीम से भी पदक जीतने की उम्मीद जताई। श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवा दल ने इस जीत पर मंदिर में भगवान भोले नाथ की सामूहिक आरती की। पवेलियन मैदान में खेल विभाग और खिलाडि़यों के साझा जश्न में जेडी खेल सतीश सार्की सहित सीएयू के पूर्व सचिव पीसी वर्मा, जिला बेसबाल संघ के सचिव डीएम लखेड़ा, पूर्व फुटबाल खिलाड़ी देवेंद्र बिष्ट, जिला फुटबाल संघ के सचिव उस्मान खान, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नवनीत सेठी, हाकी कोच अमित कटारिया, फुटबाल कोच रविंद्र भंडारी समेत तमाम खिलाडि़यों ने ने भारतीय टीम को बधाई दी।