नरीपुरा स्थित आर. मधुराज हॉस्पिटल में आग लगने से संचालक राजन सहित परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. हॉस्पिटल में आग बुझाने के लिए राजन ने मरीजों को तो बाहर निकालकर बचा लिया. लेकिन परिवार के सदस्यों को बचाते-बचाते वे अपने जिंदगी की जंग हार गए. सुबह पौने पांच बजे आग लगी. जैसे ही आग लपटे बढऩे लगीं. चीख-पुकार मचने लगी. पड़ोसी इकट्टïा होने लगे.


आगरा. पड़ोसियों में सबसे पहले आग बुझाने के लिए हॉस्पिटल के पीछे रहने वाले दीपक गौतम पहुंचे। दीपक ने बताया कि जैसे ही उन्हें पता चला कि हॉस्पिटल में आग लगी है, तो वह घर में रखे फायर एक्सटिंग्विशर लेकर और हेलमेट पहनकर आग बुझाने के लिए पहुंच गए। दीपक ने बताया कि आग इतनी अधिक थी कि फायर एक्सटिंग्विशर से भी आग नहीं बुझ रही थी। इसके बाद उन्होंने पड़ोस में स्थित होटल की सबमर्सिबल चलवाकर लपटों पर काबू पाने का प्रयास किया।

Posted By: Inextlive