घर से सुबह तड़के टहलने के लिए निकले युवक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई. राहगीरों ने युवक के परिजनों को सूचना दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


आगरा(ब्यूरो)। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस परिजनों की तरफ से तहरीर का इंतजार कर रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मंदिर के पास बेहोश पड़ा था युवक
पुलिस के अनुसार सुदामापुरी नराइच नगला धमाली निवासी 20 वर्षीय बृजेश पुत्र स्वर्गीय पुरुषोत्तम 11वीं क्लास में पढ़ता है और रोजाना घर से सुबह करीब 5 बजे रामबाग पार्क में टहलने के लिए जाता है। रोजाना की तरह आज भी बृजेश घर से टहलने के लिए कहकर निकला था लेकिन इस दौरान बृजेश अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गया था। करीब 7 बजे घर वालों को किसी अज्ञात नंबर से कॉल आया और बताया गया कि आपका बेटा रामबाग पार्क के सामने स्थित हनुमान जी के मंदिर के पास बेहोश स्थिति में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। युवक का शव देखकर परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।

डॉक्टर्स ने किया युवक को मृत घोषित
युवक के बड़े भाई चिंटू ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा तो उनके भाई के मुंह से कुछ झाग निकल रहे थे। और जब उसे होश में लाने की कोशिश की गई तो कोई भी जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उसे अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि पता नहीं उनके भाई की मौत कैसे हुई है शरीर पर कोई भी निशान नहीं दिख रहा है।

समझाने के बाद हुए पीएम को राजी
युवक की मौत की सूचना मिलते ही थाना एत्माद्दौला की रामबाग चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को युवक का पोस्टमार्टम कराने के लिए बोला तो परिजन मना करने लगे। लेकिन कुछ लोगों और पुलिस के द्वारा समझाने पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Posted By: Inextlive