अग्निपथ योजना के विरोध में रेलवे को पहुंचाया नुकसान, अरेस्ट
आगरा। व्हाट्सएप मैसेज से मिली जानकारी आरपीएफ ने बताया कि 16 जून को वायरल व्हाट्सएप एप मैसेज और विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली कि भांडई रेलव स्टेशन पर अग्निवीर प्रदर्शनकारियों द्वारा 17 जून को ट्रेन को जलाया जाना था। इसके लिए आरपीएफ, सिविल पुलिस और पीएसी व अन्य फोर्स को तैनात किया गया। इस दौरान 50-60 प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन संचालन में बाधा उत्पन्न करना चाहते थे। उन्हें खदेड़ दिया गया। इस दौरान सैंकड़ों पेंडोल क्लिप को पत्थरों और गिट्टियों से ठोक कर निकाल दिया गया।
पांच गिरफ्तार
अर्जुन सिंह चाहर पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी मुबारकपुर, ककुआ इरादतनगर, गजेन्द्र सिंह पुत्र लोकेन्द्र सिंह निवासी इटौरा ककुआ मलपुरा, गैंग लीडर अनिल चाहर पुत्र महावीर सिंह निवासी भांडई ककुआ मलपुरा, कृष्णा चाहर पुत्र रणवीर सिंह निवासी मुबारकपुर ककुआ इरादतनगर, इमरान पुत्र चांद खा निवासी बाद ककुआ मलपुरा को गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी ने बताया कि इनके मोबाइल की भी जांच की जाएगी।