आजादी का अमृत महोत्सव मनाने हैदराबाद से निकले साइकलिस्ट 12 नवंबर को श्रीनगर से हुआ शुभारंभ शुक्रवार को आगरा पहुंचे साइकलिस्ट 3700 किमी साइकिल से चलाकर 3 दिसंबर को पहुंचेंग कन्याकुमारी.


आई स्पेशल आगरा ( ब्यूरो) आजादी का अमृत महोत्सव मनाने हैदराबाद के कुछ युवा साइकिल पर देश भ्रमण पर निकले हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक 3700 किमी की यात्रा को पूर्ण करने के बाद साइकलिस्ट 3 दिसंबर को कन्याकुमारी पहुंचेंगे। जबकि यह यात्रा 12 नवंबर को कश्मीर के श्रीनगर से आरंभ हुई थी। शुक्रवार को आगरा पहुंचे हैदराबाद साइकलिस्ट गु्रप के युवाओं ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। रोमांचक है साइकिल रैली


रैली में शामिल प्रसाद टेकुमाल्ला ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 12 नवंबर से यात्रा का शुभारंभ कश्मीर के श्रीनगर से हुआ था। रोजाना 150-200 किमी साइकिल चला रहे उत्साही युवा शुक्रवार का आगरा पहुंचे। यहां उन्होंने मेहताब बाग से ताजमहल का दीदार किया और फोटोशूट कराया। हैदराबाद साइकलिस्ट ग्रुप के फाउंडर रविंदर नंदानूरी ने बताया कि साइकलिंग को लेकर अवेयरनेस के उद्देश्य से गु्रप लगातार प्रयास कर रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव पर देश की आजादी का जश्न मनाने के लिए कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के विभिन्न हिस्सों से गुजर रहे साइकिल पर सवार युवा जगह-जगह अवेयरनेस प्रोग्राम भी संचालित कर रहे हैं। पहली बार देशयात्रा पर निकला गु्रप

फाउंडर रविंदर नंदानूरी ने बताया कि हैदराबाद साइकलिस्ट गु्रप पहली बार साइकिल से देशयात्रा पर निकला है। 12 साइकलिस्ट और सपोर्टर की टीम के साथ इन युवाओं ने साइकिल से यात्रा को आरंभ किया। यात्रा के उद्देश्य की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यूनिकनेस के साथ साथ साइकलिंग का प्रमोट करने का प्रमुख उद्देश्य है। इसके अलावा लोगों को इनवायरमेंट के प्रति अवेयर करना। देशभर के अलग-अलग शहरों के साइकिल क्लब के लोगों से मुलाकात करते हुए यह काफिला आगे बढ़ रहा है। मेहताब बाग से निहारा ताज हैदराबाद साइकलिस्ट गु्रप ने शुक्रवार बंदी के चलते मेहताब बाग से ताजमहल का दीदार किया। उन्होंने यहां फोटोशूट कराया और गाइड से ताज के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की। टीम के मेंबर्स ने आगरा के प्रमुख स्थानों, रहन-सहन और खानपान के बारे में भी इस दौरान जानकारी हासिल की। करीब 2 घंटे मेहताब बाग में रुकने के बाद साइकलिस्ट ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।

Posted By: Inextlive