मुझे कानपुर जाना है. अब तक बस नहीं मिली है. जो बस जा भी रहीं है तो उनमें भीड़ इतनी है कि पैर रखने की भी जगह नहीं है. आईएसबीटी बस स्टेशन पर खड़े नरेंद्र को ही सिर्फ इसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा बल्कि घर जा रहे अधिकतर पैसेंजर्स को सवारी वाहनों के इंतजार में इसी तरह की दिक्कतों से जूझना पड़ा.


आगरा(ब्यूरो)। होली पर अपने घर जाने वालों की मंगलवार को बस और रेलवे स्टेशन पर भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से आम दिनों की अपेक्षा में आईएसबीटी और आगरा कैंट स्टेशन पर अधिक भीड़ रही। रोडवेज अधिकारियों की मानें तो पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार त्योहार पर पैसेंजर्स की भीड़ कम रही।

रोडवेज के आरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि बसों की अवेलेबिलिटी अच्छी रही है। इसके चलते पैसेंजर्स को बसों के लिए परेशान नहीं होना पड़ा है। दोपहर तक सभी बस स्टेशन पर पैसेंजर्स की भीड़ रही। शाम को भीड़ कुछ कम हुई। लेकिन, रोडवेज का राजस्व बढ़ा है। उम्मीद है आगे भी ऐसी ही स्थिति रहेगी।


मैं अपने घर जा रहा हूं। आईएसबीटी पर बस की प्रतीक्षा कर रहा हूं। इंक्वायरी पर बताया है कि अभी बस आने वाली है।
गोपाल

इस बार बसों की अवेबिलिटी अच्छी है। बसों के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा है। रोडवेज ने अच्छी तैयारी की है।
महेश


पिछले दो से तीन दिन से लगातार रोडवेज का राजस्व बढ़ रहा है। बसों की संख्या और ट्रिप बढ़ाने से बसों की अवेबिलिटी अच्छी हुई है। पैसेंजर्स को परेशान नहीं होना पड़ रहा है।
बीपी अग्रवाल, आरएम, रोडवेज

Posted By: Inextlive