भैया दूज पर आईएसबीटी पर भीड़ रही. व्यवस्थाओं का संचालन खुद एआरएम जयकरन सिंह ने अपने स्टाफ के साथ संभाल रखी थी. इसके लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया. इमरजेंसी के लिए 40 बसों को वर्कशॉप में तैयार रखा गया था. वहीं ईदगाह बस स्टेशन पर व्यवस्थाएं ठीक नहीं दिखीं. पैसेंजर्स को कोई बसों की जानकारी देने वाला नजर नहीं आया. ज्यादातर पैसेंजर्स पुराने बस स्टॉप पर जानकारी करने पहुंच रहे थे. वहीं व्यक्ति बसों का एनाउंसमेंट करने वाला नजर नहीं आया. रोडवेज ने भैया दूज पर भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसों को लगाया गया. कुछ के फेरे भी बढ़ाए गए.

आगरा। पैसेंजर्स को गुरुवार को ईदगाह बस स्टेशन पर परेशानी का सामना करना पड़ा। झांसी जाने वाली सोमवती ने बताया कि झांसी को कौन सी बस जाएगी। कोई बताने वाला नहीं है। वहीं भरतपुर जाने वाले रवि ने बताया कि वो और उसका दोस्त को भरतपुर जाना है। बस कितने बजे जाएगी। अभी पता नहीं।

462 बसों का किया गया संचालन
रोडवेज ने सभी बस स्टेशन से 462 बसों का संचालन किया गया। इस बारे में एआरएम जयकरन सिंह ने बताया कि पैसेंजर्स कोई दिक्कत न हो इसके लिए व्यवस्थाएं की गई। गुरुवार को आईएसबीटी पर पैसेंजर्स को अपने गंतव्य तक जाने के लिए कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ड्राइवर कंडक्टर को लगातार 300 किमी। चलने पर 4 हजार रुपए का इनसेंटिव मिलेगा। इसके अलावा वर्कशॉप में काम करने वालों को 1200 रुपए का इनसेंटिव दिया जाएगा।


किस डिपो से कितनी बसें हो रहीं संचालित
डिपो बस संख्या
मथुरा 84
ईदगाह 95
ताज- 82
आगरा फोर्ट 85
फाउंड्री नगरी 72
बाह 44

आगरा से इन स्थानों के लिए लगाई अतिरिक्त बसें
आगरा से सराय काले खां, आनन्द विहार, लखनऊ, जयपुर, मथुरा, बरेली, सोनोली, हाथरस, अलीगढ़, मुरादाबाद, बाह, पिनाहट, तांतपुर, धौलपुर, फर्रुखाबाद, ग्वालियर, कानपुर, गोरखपुर, रुपेडिय़ा, इटावा, कानपुर, कचौराघाट, पीलीभीत, हल्द्वानी, नोएडा, चित्रकूट, मैनपुरी, देहरादून, मेरठ समेत अन्य जिलों के लिए।

छठ पर्व पर रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन
आगरा। छठ पर्व के दौरान पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए एनसीआर उत्तर मध्य रेलवे ने 3 नई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन संचालन के साथ-साथ 9 ट्रेन के फेरों को बढ़ाया गया है। पैसेंजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा ट्रेन में 29 अतिरिक्त कोच 248 फेरे जोड़े जाने की व्यवस्था की गई है।

ये व्यवस्थाएं भी होगी दुरुस्त
- स्टेशन पर वेटिंग रूम की साफ-सफाई की व्यवस्था होगी।
- पीने की पानी की व्यवस्थाएं
- स्टेशन पर व्हीलचेयर, स्ट्रेचर फस्र्ट एड बॉक्स की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
- खाने-पीने की स्टॉल को 24 घंटे खोलने के निर्देश दिए हैं।
- स्टॉल पर पानी की बंद बोतल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।
- जनरल कोच में पैसेंजर्स को बैठने की व्यवस्था
- टिकट चेकिंग के लिए विशेष स्टाफ लगाया गया है।
-स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
- इसके लिए 788 आरपीएफ, 85 आरपीएफएस, 514 जीआरपी, 128 सिविल पुलिस कर्मियों समेत 1515 को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।
- संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए इंटेलिजेंस ब्रांच को लगाया गया है।

Posted By: Inextlive