आगरा. चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने हाहाकार मचा दिया है. दुनिया फिर से सतर्क हो गई है. भारत में भी नए चीनी वेरिएंट बीएफ. 7 के केस मिल चुके हैैं हालांकि वह स्वस्थ हो गए हैैं. एहतियातन ताजनगरी में अब फिर से ट्रेस टेस्ट व ट्रीट की नीति प्रभावी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से दो गज की दूरी का पालन करने व मास्क पहनने की अपील की है. गुरुवार को विभाग द्वारा ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों का कोविड सैंपल लेना व स्क्रीनिंग करना शुरू कर दिया.

अलर्ट हुआ विभाग
चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड संक्रमण के दोबारा फैलने की आशंका है। स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर अलर्ट हो गया है। सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी फॉर्मूले का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं। हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग करें तथा सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण दिखते ही अपनी कोविड जांच कराएं.स्वास्थ्य विभाग द्वारा एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और जिले की सभी सीएचसी एवं समस्त शहरी पीएचसी, आईएसबीटी, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन, राजामंडी रेलवे स्टेशन पर कोविड सैैंपलिंग की सुविधा उपलब्ध है।

कोविड सर्विलांस एक्टिव
सीएमओ ने बताया कि आगरा में कोविड- सर्विसलांस सुदृढीकरण करने के लिए ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट नीति का पालन करते हुए कोविड के संभावित रोगियों की सैैंपलिंग बढ़ाने और कोविड संक्रमितों के लिए आरआरटी (रैपिड रिस्पॉन्स टीम) को एक्टिव कर दिया है। सीएमओ ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक कोविड वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, वह वैक्सीनेशन करवा लें तथा बूस्टर (सतर्कता) डोज अवश्य लगवायें ।

एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों पर सैंपलिंग शुरू
सीएमओ ने बताया कि आगरा एक टूरिस्ट प्लेस है, यहां आने वाले समस्त सैलानियों की कोविड सैैंपलिंग कराई जा रही है। एयरपोर्ट, ताजमहल के पूर्वी एवं पश्चिमी गेट, सिकंदरा, आगरा फोर्ट, दीवानी पर सैंपलिंग बूथ पर कोविड सैंपलिंग कराई जा रही है। सभी टीमों को शत प्रतिशत कोविड सैैंपल लेने के लिए निर्देशित किया गया है।

निगरानी समितियों को किया जाए सक्रिय
सीएमओ ने बताया कि पूर्व में गठित कोविड निगरानी समितियों को सक्रिय करने के लिये तथा कोविड निगरानी समिति की बैठक कर कोविड संबंधी पूर्व तैयारी करने के भी निर्देशित दिये गये है। घबराने की आवश्यकता नहीं है जिले में 25 नवंबर 2022 से अब तक कोई कोविड पॉजिटिव केस नहीं आया है। लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है।
-------------
बॉक्स
क्या है बीएफ.7
ओमिक्रोन कोरोना वायरस का एक वैरिएंट है। इसके कई सब वेरिएंट हैैं, जैसे- बीए.1, बीए.2, बीए.5 । चीन में ओमिक्रोन का एक नया सब वेरिएंट बीए.5.2.1.7 आया है। इसे शॉर्ट में बीएफ.7 कहा जा राह है।

कोविड संबंधी पूछताछ के लिए इन नंबरों पर करें कॉल
-0562-2600412, 9458569043
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए निगरानी समितियों को दोबारा सक्रिय करने के निर्देश दे दिए गए हैं। आमजन से अपील है कि वह भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे और कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। कोविड के लक्षण दिखने पर तुरंत अपनी जांच कराएं।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
---------------
इन स्थानों पर हो रही कोविड जांच
एसएन मेडिकल कॉलेज
जिला अस्पताल
जिले की सभी सीएचसी
सभी शहरी पीएचसी
आईएसबीटी
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन
आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन
राजामंडी रेलवे स्टेशन
एयरपोर्ट
ताजमहल के पूर्वी एवं पश्चिमी गेट
सिकंदरा
आगरा फोर्ट
दीवानी

--
कोरोना के लक्षण
बुखार आना
गलेे में दर्द और तेज जलन
शरीर में दर्द
दस्त होना
शरीर पर रैशेज होना

Posted By: Inextlive