कोरोना अपडेट : पैरासिटामोल खरीदने पर देना होगा ब्यौरा
आगरा(ब्यूरो) । चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि कोविड के लक्षण आने पर मरीजों की जांच की जाए। इसके लिए केमिस्टों से सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीजों से ब्यौरा मांगा जा रहा है। इसके लिए विभाग ने पोर्टल भी बना दिया है। इस पर केमिस्ट ऑनलाइन ब्यौरा दर्ज करेंगे। जिन क्षेत्रों में ज्यादा बुखार के मरीज होंगे वहां पर विभाग विशेष अभियान चलाकर मरीजों की जांच करेगा।
विभाग करेंगे सहयोगआगरा रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ। आशीष ब्रह्मïभट्टï ने बताया कि हमें पैरासिटामोल खरीदने वाले मरीजों का ब्यौरा नोट करके उसे पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को देने के निर्देश मिले हैैं। एसोसिएशन के सभी सदस्यों को यह सूचना भेज दी गई है। हम कोरोना वायरस को रोकने के लिए विभाग का पूरा सहयोग करेंगे।
अर्जेंटीना के टूरिस्ट का नहीं पता
सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अर्जेंटीना के टूरिस्ट का पता नहीं चल पाया है। विभाग ने होटलों से ब्यौरा मांगा। लेकिन कोई पुष्ट सूचना नहीं मिली। इसके साथ ही एलआईयू की रिपोर्ट में भी कोई पता नहीं चला है। हो सकता है टूरिस्ट ताजमहल देखकर सीधा चला गया हो। सीएमओ ने कहा कि सभी लोग मास्क पहनें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। यदि कोविड के लक्षण हों तो अपनी जांच कराएं।
सर्दी-जुकाम के मरीजों का ब्यौरा स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा है। इसके लिए पोर्टल भी बना दिया है।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ हमें पैरासिटामोल सहित अन्य सर्दी-बुखार की दवाओं को खरीदने के निर्देश मिले हैैं। हम इसमें सहयोग करेंगे।
- डॉ। आशीष ब्रह्मïभट्टï, प्रेसिडेंट, आगरा रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन