आगरा. कोरोना वायरस का संक्रमण ताजनगरी में तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को भी आठ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस सीजन में आगरा में कोरोना का पहला केस 23 मार्च को मिला था. इसके बाद से लगातार कोरोना के मरीज मिल चुके हैैं. आगरा में कोरोना वायरस का संक्रमण इस सीजन में डबल सेंचुरी के समीप पहुंच गया है. अब तक 199 कोरोना केस मिल चुके हैैं.बच्चों में भी मिल रहा संक्रमण

चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को आठ कोरोना संक्रमित मिले हैैं। न्यू शाहगंज निवासी 11 वर्ष की बालिका, नगला पदी निवासी 22 वर्ष की युवती, लगड़े की चौकी निवासी 33 वर्ष के युवक, ताजमहल घूमने आए गाजीपुर निवासी पर्यटक, 54 वर्ष के ब्रज विहार, खंदारी निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। 23 मार्च को कोरोना का पहला मरीज मिला था, अभी तक 199 मरीज मिल चुके हैं।

एक-दूसरे से फैल रहा संक्रमण
सीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक से दूसरे मरीज में फैल रहा है। पहले परिवार का कोई एक मरीज संक्रमित मिलता है। इसके बाद जांच कराने पर परिवार के अन्य सदस्यों में भी संक्रमण की पुष्टि हो रही है। ऐसे में सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। यदि किसी एक को कोरोना के लक्षण दिखाई दें तो परिवार के अन्य सदस्य सचेत हो जाएं और मरीज को अलग कमरे में आइसोलेट कर दें।
-----------

कराएं जांच
सीएमओ ने बताया कि कोरोना के लक्षण दिखने पर अपनी जांच अवश्य कराएं। एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व जिले की सभी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और समस्त शहरी पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र), आईएसबीटी, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन, राजामंडी रेलवे स्टेशन पर कोविड सैैंपलिंग की सुविधा उपलब्ध है। जनपद में कोविड- सर्विसलांस सुदृढ़ीकरण करने के लिए ट्रेस टेस्ट, ट्रीट नीति का पालन करते हुए कोविड के संभावित रोगियों की सैैंपलिंग बढ़ाने और कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए आरआरटी टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।

टूरिस्ट्स की हो रही सैैंपलिंग
सीएमओ ने कहा कि आगरा एक टूरिस्ट प्लेस है, यहां आने वाले समस्त सैलानियों की सैैंपलिंग कराई जा रही है। एयरपोर्ट, ताजमहल के पूर्वी एवं पश्चिमी गेट, सिकंदरा, आगरा फोर्ट, दीवानी पर सैंपलिंग बूथ बनाए गए हैैं। यहां पर निरंतर कोविड सैंपलिंग कराई जा रही है। सभी टीमों को कोविड सैैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैैं। उन्होंने कहा कि आयुष विधा के अंतर्गत आयुष काढ़ा सहित अन्य कोविड दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

कोविड संबंधी जानकारी के लिए करें कॉल
0562-2600412
9458569043


शनिवार को आठ मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी लोग मास्क पहनें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थान पर दो गज की दूरी का पालन करें और मास्क लगाएं।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ


यह करें
-भीड़-भाड़ वाले स्थान पर दो गज की दूरी अपनाएं
-मास्क अवश्य पहनें
-कोविड के लक्षण आने पर अपनी जांच कराएं
-हाथों को सेनेटाइजर या साबुन पानी से साफ करते रहें

कोविड के लक्षण
तेज बुखार आना
गले में खराश होना
छींक आना
जुकाम होना
सिरदर्द
गले में दर्द
सूंघने की क्षमता कम होना
--------------------
08 कोरोना मरीज मिले शनिवार को
199 मरीज मिल चुके हैैं एक महीने में

Posted By: Inextlive