निकाय चुनाव में फर्जी वोटिंग की साजिश नाकाम
आगरा(ब्यूरो)। पुलिस गिरफ्त में आया गैंग निकाय चुनाव के लिए फर्जी आधार कार्ड बनवा रहा था। इस सिलसिले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के रहने वाले लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी कुछ आधार कार्ड वितरण कर चुके थे। थाना सिकंदरा पुलिस फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों की तलाश कर रही है।
साजिश न होती नाकाम तो करते आज मतदान
निकाय चुनाव को लेकर आधार कार्ड बनाने के साथ नाम और एड्रेस को भी बदला गया है, सिकंदरा थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दोनों युवक बाईपुर के रहने वाले हैं, उन्होंने अपना नाम ईशू उर्फ ईश्वर यादव पुत्र बाबूराम निवासी गढ़ी बाईपुर, मयंक उर्फ गोला पुत्र गोदन सिंह निवासी गायत्री विहार कॉलोनी बाईपुर बताए हैं। पुलिस का कहना है कि वे चार मई को होने वाले चुनाव में फर्जी वोटिंग की तैयारी कर रहे थे।
बीएसपी प्रत्याशी से मिला ऑडर
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उनके पास से कंप्यूटर, प्रिंटर और दर्जनों आधार कार्ड तैयार किए गए हैं। 100 से अधिक आधार कार्ड बनाने का ऑर्डर मिला था, इसमें से 25 आधार कार्ड तैयार किए गए हैं। मौके से फॉर्म समेत अन्य कागज बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि वे बीएसपी प्रत्याशी के पुत्र रवि के कहने पर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रहे थे। इस संबंध में थाना प्रभारी ने आलाधिकारियों को जानकारी दी है।
पिछले कुछ चुनाव में फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड से फर्जी वोट डालने की शिकायतें मिल रही थीं। वहीं, इस बार सिकंदरा थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने फर्जी आधार कार्ड और फर्जी आईडी से वोट डालने पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने का इंतजाम किया है। थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। इसके बाद आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया। बूथ पर रहेगी कड़ी निगरानी
इस बार निकाय चुनाव में प्रत्येक बूथ पर एक एक्सपर्ट पुलिसकर्मी होगा, जो वोट करने आने वालों पर निगरानी रखेगा, संदिग्ध लगने पर मतदान करने वालों की जांच की जाएगी।
-फर्जी आधार कार्ड बनाने का ऑर्डर
100
-तैयार किए गए फर्जी आधार कार्ड
25
-फर्जी आधार कार्ड तैयार करने वाले
-ईशू उर्फ ईश्वर यादव पुत्र बाबूराम निवासी गढ़ी बाईपुर
-मयंक उर्फ गोला पुत्र गोदन सिंह निवासी गायत्री विहार कॉलोनी बाईपुर
बरामदगी
-25 फर्जी आधार कार्ड
-एक प्रिंटर
-2 लैपटॉप
-एक लेमीनेशन मशीन
एक सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की थी। इसमें पकड़े गए युवकों ने बताया है कि वे बीएसपी प्रत्याशी के कहने पर फर्जी आधार कार्ड तैयार करा रहे थे। 25 आधार कार्ड बरामद किए हैं। 100 का ऑर्डर दिया गया था।
आनंद कुमार शाही, सिकंदरा थाना प्रभारी निकाय चुनाव में फर्जी आधार के जरिए वोटिंग करने वालों की मंशा को नाकाम किया है। सर्विलांस, एसओजी की मदद से थाना पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। उनके पास से 25 आधार कार्ड बरामद किए हैं।
विकास कुमार, डिप्टी पुलिस कमिश्नर