आगरा: सिविल सेवा का सपना देख आवेदन करने वालों में से अधिकांश तो पहली ही परीक्षा में मैदान छोड़ गए. रविवार को यूपीपीसीएस प्री 2023 परीक्षा में 48 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. 46 केंद्रों पर 10336 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 21583 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. अभ्यर्थियों के अनुसार पहला प्रश्न पत्र औसत रहा इसमें जी 20 से संबंधित प्रश्न ज्यादा आए. दूसरे प्रश्न पत्र में रीजङ्क्षनग और गणित के खंड कठिन रहे.

सी- सेट में घुमाकर पूछे गए सवाल
परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रांतीय सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (यूपीपीसीएस प्रीलिम्स) की पहली पाली में सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र था। इसमें जी 20 सम्मिट से संबंधित काफी प्रश्न पूछे गए थे। यूरोपीय शासकों, व संविधान कालक्रम और केंद्रीय बजट से संबंधित प्रश्न भी थे। प्रश्न पत्र कठिन नहीं था लेकिन हल करने के लिए दो घंटे का समय कम लगा। सतत विकास विषय से संबंधित दो प्रश्न पूछे गए थे। दूसरी पाली की परीक्षा में सी-सेट के प्रश्न पत्र में सवाल घुमाकर पूछे गए थे। गणित व रीजङ्क्षनग के प्रश्न कठिन आए थे, अंग्रेजी में वाक्य आधारित सवाल पूछे गए थे। पिछले साल की तुलना में सी-सेट का प्रश्न पत्र कठिन आया था।

बाहर ही जमा कराए मोबाइल व अन्य सामान
सुबह नौ बजे से केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू कर दिया गया। देर से आने वाले कई परीक्षार्थियों को कई बार आग्रह करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। आगरा कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र में सुबह की पाली में अभ्यर्थियों मोबाइल, बैग व अन्य सामान के साथ पहुंचे थे। गर्मी के कारण पानी की बोतल भी अभ्यर्थियों के साथ थीं। परंतु नियमों के अनुसार, परीक्षा केंद्र में सिर्फ आधार कार्ड, एडमिट कार्ड व एक फोटो व पेन के अलावा कुछ भी ले जाने की मनाही थी। केंद्र से कुछ दूर बनाए गए डिपोजिट सेंटर में विद्यार्थियों ने अपनी चीजें जमा कराईं।


सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र में जी 20, आधुनिक इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। सी-सेट प्रश्न पत्र में रीजङ्क्षनग कठिन लगी, अंग्रेजी में वाक्य आधारित प्रश्न थे।
- दीपिका ङ्क्षसह, परीक्षार्थी


-सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र में केंद्रीय बजट से संबंधित सवाल आए थे, जी 20 से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए थे। सी-सेट के प्रश्न पत्र में गणित खंड कठिन था।
- श्वेता मिश्रा, परीक्षार्थी

- सामान्य ज्ञान में उत्तर प्रदेश से ज्यादा केंद्र के प्रश्न ज्यादा थे। यूरोपीय शासकों, व संविधान कालक्रम के प्रश्न थे। सी-सेट में रीजङ्क्षनग व गणित का खंड कठिन था.-
गिरराज शर्मा, परीक्षार्थी

- सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र में किताबों व उनके लेखकों के बारे पूछा गया था। राजनीति के सवाल ज्यादा थे। डेटाबेस प्रश्न पूछे गए थे। सी-सेट का प्रश्न पत्र कठिन था।
- गीतम सिसोदिया, परीक्षार्थी

Posted By: Inextlive