बारिश का सीजन आते ही एक बार फिर से मच्छर पनपने लगे हैैं. इससे डेंगू और मलेरिया होने का खतरा है. इसी को ध्यान में रखते हुए ताजनगरी में शनिवार से एक माह के लिए विशेष संचारी नियंत्रण अभियान शुरू हो गया. अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग समेत 11 विभागों की टीम लोगों को मच्छरों से बचाव के प्रति जागरुक करेगी.

आगरा(ब्यूरो)। शनिवार को एमजी रोड स्थित आगरा कॉलेज ग्राउंड से सुभाष पार्क तक जागरुकता रैली भी निकाली गई। इसे चीफ मेेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाई। सीएमओ ने बताया कि स्वच्छता से ही बीमारियों से बचाव होगा और इस कार्य में अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका हैं। 31 जुलाई तक चलने वाले अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता जन-जन तक संदेश पहुंचाएंगे कि सफाई के सभी उपाय करके ही लोग बीमारियों से बच सकते हैं। लोगों के जीवन की रक्षा करने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है और सभी को समुदाय के विश्वास पर खरा उतरना है। सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों पर बुखार के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई है, इससे लोगों को घर के नजदीक त्वरित इलाज मिले। यह जानकारी जन जन तक पहुंचाई जाएगी।

अपनी मर्जी से न खाएं दवा
एसीएमओ डॉ। सुरेंद्र मोहन मोहन प्रजापति ने कहा कि एक माह का अभियान मौसम की दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बरसात के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा। लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि नालियों में पानी जमा न होने दें, झाडिय़ों की सफाई करें, घर में भी कहीं साफ पानी जमा न होने दें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें, शौचालय का प्रयोग करें, बच्चों को भी स्वच्छता व्यवहार सिखाएं और किसी भी प्रकार का बुखार हो तो अस्पताल के चिकित्सक से ही इलाज कराएं। बुखार के लक्षण दिखने पर आशा कार्यकर्ता की मदद से या स्वयं 108 नंबर एंबुलेंस पर फोन कर उसके साथ ही अस्पताल जाएं । अपने मन से दवा का सेवन न करें।

घर-घर जाएगी टीम
जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 17 से 31 जुलाई तक दस्तक पखवाड़ा भी चलेगा। इसमें आशा और आंगनबाड़ी की टीम घर घर जाकर लोगों को जागरुक करेंगी और उनके स्वास्थ्य का हाल पूछेंगी।

यह रहे मौजूद
रैली में एसीएमओ डॉ। संजीव वर्मन, डॉ। पी.के.शर्मा, डॉ। सुकेश गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ। एसके राहुल, डॉ। पियूष जैन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अतुल भारती, जेडएसओ इंद्रजीत सिंह, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ। मेघना शर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी अमित कुमार यादव, यूनिसेफ के प्रतिनिधि राहुल कुलश्रेष्ठ सहित अन्य समस्त 11 विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों व विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों एवं आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एंबेड संस्था के डीसी मोहित शर्मा, बीसीसीएफ वर्कर, एनसीसी कैडिटस ने भी ने प्रतिभाग किया।

यह करेंगी आशा
- बुखार के मरीजों को ट्रैक कर स्वास्थ्य केंद्र पर भेजेंगी
-दो हफ्ते से ज्यादा बुखार, खांसी आने पर मरीजों को टीबी यूनिट भेजा जाएगा।
- घर-घर जाकर साफ-सफाई और मच्छरों से बचाव की जानकारी दी जाएगी।
ऐसे करें डेंगू-मलेरिया से बचाव
-नालियों में पानी जमा न होने दें
-झाडिय़ों की सफाई करें
-घर में भी कहीं साफ पानी जमा न होने दें
-हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें
-शौचालय का प्रयोग करें
-बच्चों को भी स्वच्छता व्यवहार सिखाएं
-किसी भी प्रकार का बुखार हो तो डॉक्टर की सलाह से ही दवाएं लें।
- अपनी मर्जी से कोई भी दवा न लें।

एक से 31 जुलाई तक दो चरणों में विशेष संचारी नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें लोगों को जागरुक किया जाएगा। मच्छरों से बचाव करें और अपने आसपास साफ-सफाई रखें।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ

Posted By: Inextlive