आइये ताज महोत्सव में आपका स्वागत है
कैबिनेट मंत्री करेंगे उद्घाटन
शिल्पग्राम में ताज महोत्सव का उद्घाटन सोमवार शाम 5.30 बजे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे। इसके बाद थीम गीत की प्रस्तुति होगी। दानी शर्मा के ग्रुप द्वारा ब्रज के लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। वाराणसी के मनीष शर्मा कथक वैले की प्रस्तुति करेंगे। बॉलीवुड नाइट में प्लेबैक सिंगर अमित मिश्रा की प्रस्तुति होगी। रविवार को शिल्पग्राम में तैयारी को अंतिम रूप दिया गया.10 दिवसीय महोत्सव में करीब 300 स्टॉल लगेंगी और देशभर के शिल्प का प्रतिनिधित्व होगा। महोत्सव में करीब 1500 कलाकार विभिन्न मंचों पर प्रस्तुति देंगे।
ये कलाकार देंगे प्रस्तुति
20 फरवरी: अमित मिश्रा
21 फरवरी: इंडियन ओसियन बैंड
22 फरवरी: सचेत टंडन और परंपरा
23 फरवरी: वारसी ब्रदर्स की कव्वाली
24 फरवरी: साधो बैंड
25 फरवरी: पवनदीप राजन व अरुणिता ङ्क्षकजल
26 फरवरी: वल्र्ड डिजाइङ्क्षनग फोरम का सांस्कृतिक फैशन शो
27 फरवरी: मैथिली ठाकुर की भजन संध्या व लोक गायन
28 फरवरी: खेते खान
01 मार्च: हर्षदीप कौर
ताज महोत्सव के समापन सत्र में एक मार्च को पद्मश्री से सम्मानित फ्रांस की मूल निवासी कुमारी देवयानी के भरतनाट््यम की प्रस्तुति होगी। 27 फरवरी को पद्मश्री से सम्मानित फरीदाबाद की सुमित्रा गुहा प्रस्तुति देंगी।
यहां होंगे कल्चरल प्रोग्राम
- शिल्पग्राम
-सूरसदन
-सदर बाजार
-आई लव आगरा सेल्फी प्वॉइंट
-ताजनगरी फेज-टू स्थित जोनल पार्क
बुक कर सकेंगे ऑनलाइन टिकट
ताज महोत्सव की टिकट लेने के लिए काउंटर पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। इस बार ऑनलाइन टिकट बुङ्क्षकग की व्यवस्था भी की गई है। ताज महोत्सव की वेबसाइट पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर और ङ्क्षलक पर क्लिक कर ऑनलाइन टिकट बुक की जा सकेंगी। शिल्पग्राम में बनाई जा रही टिकट ङ्क्षवडो पर भी क्यूआर कोड की स्टैंडी लगाई जाएंगी। इससे पर्यटक लाइन में लगकर टिकट लेने के बजाय ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।
वेबसाइट पर नौ दिन का महोत्सव
ताज महोत्सव की वेबसाइट पर 10 दिवसीय महोत्सव को नौ दिन का दर्शा दिया गया है। इससे वेबसाइट की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश चंद्र मिश्र ने बताया कि वेबसाइट पर महोत्सव के बारे में दी गई गलत जानकारी को सही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसे सही करा दिया जाएगा।
यह है ताज महोत्सव का इतिहास
इस बार 31 वें ताज महोत्सव का आयोजन हो रहा है। ताज महोत्सव की शुरूआत 1992 से हुई है। ताज महोत्सव भारत की समृद्ध कलाओं, शिल्प, संस्कृतियों, व्यंजनों, नृत्य और संगीत को प्रदर्शित करता है। दुनिया के सबसे खूबसूरत स्मारकों में से एक ताजमहल के निकट शिल्पग्राम में हर साल ताज महोत्सव का आयोजन किया जाता है। यह हर साल शिल्पग्राम में 18 से 27 फरवरी तक आयोजित किया जाता है। इस बार 20 फरवरी से एक मार्च तक इसका आयोजन हो रहा है।
--------
एडल्ट- 50 रुपए प्रति व्यक्ति
तीन साल तक के बच्चों के लिए फ्री एंट्री
विदेशी पर्यटकों के लिए फ्री एंट्री
स्कूल के 100 स्टूडेंट्स (यूनिफॉर्म में)के ग्रुप के लिए 500 रुपए
स्कूल ग्रुप के साथ दो टीचर्स की फ्री एंट्री
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कोई एंट्री फीस नहीं
ताज महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। सोमवार से एक मार्च तक शिल्पग्राम सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम होंगे।
- अविनाश चंद्र मिश्रा, संयुक्त निदेशक, यूपी टूरिज्म