Weather update : सर्द हवा और बूंदाबांदी से बढ़ेगी सर्दी, सूरज में चलती रही लुकाछिपी
आगरा(ब्यूरो)। रविवार शाम को बादल घिर आए थे। इसका असर सोमवार को भी देखने को मिला। सुबह हुई, लेकिन सर्द हवाओं के साथ। सूरज बादलों में छिपा रहा। सूर्योदय के समय सूरज के दर्शन नहीं हुए। सुबह आठ बजे के लगभग रुक-रुक कर बूंदाबांदी हुई। दोपहर 12 बजे के आसपास सूरज निकला, लेकिन फिर बादल घिर आए। दिनभर यही सिलसिला चलता रहा।
आज सुबह रहेगा कोहराशाम चार बजे के बाद बूंदाबांदी हुई। साईं का तकिया, नामनेर, रकाबगंज, छीपीटोला आदि क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को राह में रुकना पड़ा। रात में भी रुक-रुककर आसमान से बारिश की फुहारें आती रहीं। सोमवार को मिनिमम टेम्प्रेचर में वृद्धि और मैक्सिमम टेम्प्रेचर में गिरावट आई। मौसम विभाग का मंगलवार सुबह धुंध के साथ कोहरा पडऩे का पूर्वानुमान है। दोपहर में धूप निकलेगी।
कल छाएंगे बादल
बुधवार सुबह आसमान साफ रहेगा लेकिन दोपहर बाद बादल घिर आएंगे। गुरुवार को भी आंशिक बादल रहेंगे। एक दिसंबर से सुबह धुंध के साथ कोहरा सताएगा। मौसम विज्ञानी मो। दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मौसम में बदलाव आया है। विक्षोभ का असर मंगलवार शाम तक
- मैक्सिमम टेम्प्रेचर: 25.4 डिग्री सेल्सियस
- मिनिमम टेम्प्रेचर: 15.8 डिग्री सेल्सियस