सीएम योगी 60 जिलों के उद्यमियों को संबोधित
आगरा(ब्यूरो)। बुधवार को खंदारी- बाईपास रोड स्थित होटल लेमन ट्री में महाधिवेशन के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। यूपी लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष व लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राकेश गर्ग (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) ने बताया कि 11 अक्टूबर को आगरा में पहली बाद प्रदेशभर के लघु उद्यमियों का महाधिवेशन होगा।
प्रदेश के 60 जिलों से 1500 से अधिक लघु उद्यमी सहभागिता करेंगेफतेहाबाद रोड स्थित केएनसीसी में होने वाले आयोजन में प्रदेश के 60 जिलों से 1500 से अधिक लघु उद्यमी सहभागिता करेंगे। लघु उद्यमी महाधिवेशन निश्चित रूप से प्रदेश के आर्थिक विकास को नवीन दिशा और दशा देगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश में संचालित लघु उद्योगों के विस्तार और विकास एवं नवीन उद्योगों की स्थापना पर चर्चा की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू ने कहा कि महाधिवेशन में सहभागिता करने वाले 1500 से अधिक लघु उद्यमी अपने- अपने क्षेत्र के विकास, समस्या और भविष्य पर चिंतन करेंगे। प्रदेश के औद्योगिक विकास को कैसे विस्तारित किया जाए इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से मार्गदर्शन लिया जाएगा। प्रदेश सचिव कार्यक्रम संयोजक मनीष अग्रवाल ने कहा कि महाधिवेशन में लघु उद्योगों द्वारा प्रदेश को लगातार विकास के रथ पर आगे बढ़ाए जाने पर चिंतन होगा। आयोजन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद भी आएंगे। साथ ही सरकार के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
यह रहे मौजूद
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप मेहता, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, ब्रज संभाग अध्यक्ष भुवेश अग्रवाल, प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, जिला महामंत्री राजीव बंसल आदि उपस्थित रहे।