धार्मिक स्थल, पार्क और स्कूलों के आसपास चलेगा सफाई अभियान
आगरा(ब्यूरो)। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र ़प्रसाद यादव ने बताया कि वार्ड में सुबह कर्मचारी सफाई करते हैं। इसके बाद कर्मचारी हर रोज अलग अलग स्थल पर सफाई करेंगे। सप्ताह भर का कार्यक्रम जारी किया गया है। इस तरह की जाएगी सफाई
सोमवार- धार्मिक स्थल
मंगलवार - मलिन बस्तियां
बुधवार- पार्क के आसपास
गुरुवार -कार्यालय एवं स्कूलों के आसपास
शुक्रवार - सभी मार्ग
शनिवार- बाजार एवं पर्यटन स्थल और कामर्शियल एरिया
पॉलिथिन, चमड़े की कतरन फेंकने पर तीन लाख जुर्माना
नगर निगम ने चारों जोन में अभियान चलाया। पालीथिन का इस्तेमाल करने, गंदगी फैलाने, अतिक्रमण करने, चमड़े की कतरन फेंकने और अतिक्रमण करने पर जुर्माना वसूला। चारों जोन में 3.17 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
सफाई ठीक न होने पर निजी कंपनियों पर जुर्माना
नगर निगम ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन ठीक से न होने पर निजी कंपनी स्वच्छता कारपोरेशन और लाइन सर्विसेज पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही चेतावनी दी है।
एक हफ्ते के लिए शहर में विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है। एक हफ्ते तक प्लान के अनुसार विभिन्न स्थानों पर सफाई होगी।
एसपी सिंह, अपर नगरायुक्त
अभी ट्रायल के रूप में इसकी शुरूआत की गई है। इसके परिणाम के आधार पर आगे भी इसे जारी किया जा सकता है।
डॉ। अतुल भारती, नगर स्वास्थ्य अधिकारी