सिविल एंक्लेव का काम जल्द पकड़ेगा रफ्तार
आगरा(ब्यूरो)। सिविल सोसाइटी आगरा के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान सांसद ने ये जानकारी दी। सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा के जनरल सेक्रेटरी अनिल शर्मा, अध्यक्ष डॉ। शिरोमणि सिंह, असलम सलीमी, राजीव सक्सेना मौजूद रहे।
'नैचुरल वॉटर हार्वेस्टिंग का क्षेत्र है सीकरी'
फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में जल संकट से संबंधित मुद्दे पर चर्चा के दौरान सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के द्वारा फोटोज का कोलाज भेंट किया गया। जनरल सेक्रेटरी अनिल शर्मा ने कहा कि ये सभी फोटो फतेहपुर सीकरी क्षेत्र को जल किल्लत से उबारने से संबंधित उन जल संरचनाओं के है, जिनमें सुधार और गतिशील बनाने मात्र गिरते जलस्तर और भूजल की गुणवत्ता में स्वत: ही सुधार आते जाना संभावित है। सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि जल संरक्षण संरचनाओं के अनुरक्षण और सुचारू रूप से जो भी संभव होगा करवाएंगे। फिलहाल वे देहात क्षेत्र में पुराने कुओं को दोबारा सुचारू करवाने के लिए प्रयास शुरू कर चुके हैं। शीघ्र ही बड़े पैमाने पर यह कार्य शुरू हो जाएगा।