सिविल एयरपोर्ट से अर्जुन नगर गेट तक आने में पैसेंजर्स को मात्र एक किमी. की दूरी तय करने को 50 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. रोडवेज एक किमी. के पैसेंजर्स से 50 रुपए वसूल कर रहा है. इसके लिए भी पैसेंजर्स को इंतजार करना पड़ता है. इससे पैसेंजर्स में आक्रोश है. बता दें कि सुरक्षा कारणों से पैसेंजर्स को अपना वाहन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है.

आगरा। सिविल एयरपोर्ट से पैसेंजर्स के आवागमन के लिए रोडवेज द्वारा तीन बसों का संचालन किया जा रहा है। एक बार में 25 पैसेंजर्स ही आ पाते हैं। इसके चलते अन्य पैसेंजर्स को इंतजार करना पड़ता है। इस बारे में फाउंड्री नगर डिपो के इंचार्ज राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जो किराया है, वो बोर्ड की मीटिंग में कमिश्नर द्वारा निर्धारित किया गया था। उन्होंने बताया कि हम 3 बस से ज्यादा नहीं लगा सकते हैं क्योंकि यहां से बस केवल चार-पांच हजार रुपए का रेवेन्यू ही प्राप्त कर पाती है, जबकि अन्य स्थान पर 7 से 8 हजार का रेवेन्यू एक दिन में प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि बसों को इंतजार करना पड़ता है।

पहले दिन 58 पैसेंजर्स पहुंचे
गुरुवार को शुरु हुई आगरा-अहमदाबाद फ्लाईट से पहले दिन 58 पैसेंजर्स आगरा पहुंचे। इस दौरान आगरा से 73 पैसेंजर्स रवाना हुए। सिविल एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर ए। अंसारी ने बताया कि इंडिगो आगरा-अहमदाबाद फ्लाइट वीक में तीन दिन संचालित हो रही है। ये मंगल, गुरु और शनि को संचालित की जा रही है। इसका समय दोपहर 2.30 बजे का है।

फ्लाइट शुरु होने से ये होगा फायदा
रीजनल एयर कनेक्टिविटी योजना के तहत फ्लाइट शुरु होने से आगरा के कारोबार को बहुत फायदा होगा। बता दें कि शू इंडस्ट्रीज से जुड़े व्यापारी और पेठा, हैंडीक्राफ्ट से जुड़े कारोबारी यहां से अहमदाबाद, मुबंई, बंगलुरु, लखनऊ, भोपाल आदि शहरों के लिए सामान भेजने के साथ वहां से भी व्यापारी व्यापार का सौदा करने के लिए आगरा आते रहते हैं।

Posted By: Inextlive