सिटीजन स्पीक्स : पहले अच्छा नागरिक हो हमारा नेता
आगरा(ब्यूरो)। यह सभी बातें मंगलवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा आयोजित वार्ड नीति अभियान के तहत सिटीजन स्पीक्स कार्यक्रम में कमला नगर (वार्ड-93) के युवाओं ने कहीं। आईफा इंस्टीट्यूट में आयोजित हुए कार्यक्रम में युवाओं और फस्र्ट टाइम वोटर्स ने अपने मेयर और पार्षद को चुनने को लेकर अपनी राय व्यक्त की।
सुरक्षा भी अहम मुद्दाकमला नगर के युवाओं ने कहा कि एक सभ्य समाज तभी बनता है। जब उसमें सुरक्षा की भावना हो। इसके लिए पुलिस का तो अहम रोल होता ही है लेकिन क्षेत्रीय नेता भी इसमें अच्छा रोल निभा सकते हैैं। यदि क्षेत्र का पार्षद सेंसिबल होगा और अच्छी छवि वाला होगा तो वह खुद एक रोल मॉडल बनेगा। युवा उससे प्रभावित होंगे। महिलाओं के सम्मान प्रति क्षेत्रीय पार्षद लोगों को जागरुक कर सकते हैैं। इसके लिए समय-समय पर पार्कों में चर्चाएं करा सकते हैैं।
पार्कों की स्थिति हो और अच्छी
युवाओं ने बताया कि क्षेत्र में कई सारे पार्क हैैं। यहां पर रखरखाव के लिए भी निगम को एक्टिव होना चाहिए। पार्क का मेंटिनेंस न होने से यहां पर स्थिति खराब होती है। इसके साथ ही क्षेत्र में मच्छरों का काफी प्रकोप है। निगम को इसको लेकर भी काफी काम करना चाहिए। समय से एंटी लार्वा का छिड़काव होना, फॉगिंग कराने जैसे कार्य समय से कराने की जरूरत है।
युवाओं ने बताया कि सफाई व्यवस्था को लेकर और अधिक काम होने चाहिए। इसमें नगर निगम को तो मजबूती से पार्टिसिपेट करना ही चाहिए। बल्कि पार्षद और क्षेत्रीय जनता को भी इसमें इंवॉल्व होना चाहिए। पार्षद वार्ड के लोगों में सफाई के इंफ्रास्ट्रक्चर पर नजर रखें। इसके साथ ही वार्ड के निवासियों को भी क्षेत्र में सफाई रखने के लिए मोटिवेट करें। इससे क्षेत्र में कूड़ा फैलाने वाले या वार्ड को गंदा करने वाले लोगों में जागरुकता बढ़ेगी। पार्क और सड़कें साफ-सुथरी रहेंगी। सीवर में न आए उफान
युवाओं ने बताया कि वार्ड में सीवर को लेकर कई बार समस्याएं सामने आती हैैं। क्षेत्र में कई स्थानों पर सीवर उफान मारने लगता है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। बदबू तो आती ही है साथ में कीचड़ भी हो जाती है। समय-समय पर सीïवर लाइन की जांच करनी चाहिए। जहां पर भी ब्लॉकेज है वहां पर इसे ठीक करना चाहिए। सीवर लाइन का मेंटेनेंस भी करना जरूरी है। बीते पांच साल में आपके वार्ड में पार्षद का काम कैसा रहा?
50 परसेंट औसत
20 परसेंट बहुत अच्छा
10 खराब
10 परसेंट अच्छा
4 काम जो जनता वार्ड में चाहती है.
1- क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर इंतजाम बढ़ाए जाएं। लोगों को भी इसके लिए मोटिवेट किया जाए।
2- स्वच्छता को लेकर काम करने की जरूरत है। लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करने की जरूरत है।
3- सीवर लाइन को लेकर कई बार समस्या सामने आती है। इन्हें दुरुस्त किया जाना चाहिए।
4- मच्छरों की संख्या काफी अधिक है। इसके लिए समय से फॉगिंग इत्यादि कराने की आवश्यकता है।
-श्रुति मैैं फस्र्ट टाइम ïïवोट करूंगी। मैैं इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं। मैैं चाहती हूं हमारा मेयर और पार्षद गल्र्स की सुरक्षा पर भी ध्यान दें। इसके लिए सोसायटी को जागरुक करें।
- भविका नेता चुनते समय ध्यान रखें कि क्षेत्र के लोगों की समस्या को वह अच्छे से समझें। इसके लिए नेता को एजुकेटेड होना जरूरी है।
-कोमल शर्मा मैैंने अभी तक वोट नहीं किया है। मुझे यह मौका पहली बार मिल रहा है। अभी सभी प्रत्याशियों को देखूंगी। इसके बाद ही सही प्रत्याशी चुनकर वोट करूंगी।
-सिमरन
मैैं पहली बार वोट करने वाली हूं। अभी क्षेत्र में अलग-अलग प्रत्याशी आ रहे हैैं। फैमिली में सबके बारे में पूछ रही हूं। इसके बाद ही मैैं वोट करूंगी।
- संस्कृति गोयल
-सचिन सारस्वत, डायरेक्टर, आईफा महिला सुरक्षा को लेकर भी नेताओं को सोचना चाहिए। इस बारे में चर्चा करने की जरूरत है। नेताओं को इस मुद्दे को अपने घोषणापत्र में शामिल करना चाहिए।
- राधा गुप्ता साफ-सफाई की व्यवस्था और मच्छरों की समस्या को भी चुनावी मुद्दा बनना चाहिए। साल दर साल क्षेत्र में मच्छरों की परेशानी बढ़ रही है।
-प्रियंका कुमारी