शाहगंज स्थित मलका चबूतरा सत्यवादी राजा हरीशचंद्र मोक्षधाम के विकास कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. दो वर्ष बाद भी कार्य पूरा नहीं हो सका है. गुरुवार को नगरायुक्त के निरीक्षण से पहले मोक्षधाम में लगाई गई चिमनी धराशायी हो गई.

आगरा(ब्यूरो)। मलका चबूतरा मोक्षधाम का सौंदर्यीकरण और विकास कार्य किया जा रहा है। 2021 से यहां काम शुरू हुआ था। सिविल वर्क लगभग समाप्त हो गया है, लेकिन यहां स्थापित किए जा रहे विद्युत शवदाह गृह का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। गुरुवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने मोक्षधाम का निरीक्षण किया।

विद्युत शवदाह गृह का काम अधूरा

निवर्तमान पार्षद आशीष पाराशर ने बताया कि नगर आयुक्त के आने से एक घंटे पहले यहां शवदाह गृह की चिमनी धराशायी हो गई। निरीक्षण के दौरान लोगों ने विद्युत शवदाह का काम पूरा न होने, चिमनी गिरने और नाले की पुलिया गलत ढंग से बनाने की शिकायत की। इसके साथ ही मोक्षधाम पर गेट लगवाने की मांग की। आशीष पाराशर ने बताया कि मोक्षधाम के एंट्री प्वॉइंट के पास ही शराब का ठेका है। इसके चलते यहां अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इस पर अंकुश लगाने के लिए मोक्षधाम पर गेट लगवाने की मांग की गई है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी और विद्युत शवदाह गृह का काम एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराया जाएगा। जल्द ही मोक्षधाम के एंट्री प्वॉइंट पर गेट भी लगवा दिया जाएगा।
गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ
विद्युत शवदाह गृह की चिमनी एक प्लेटफार्म पर लगाई है। यह करीब 100 फुट ऊंची है। निवर्तमान पार्षद आशीष पाराशर ने बताया कि चिमनी को लेकर पहले भी लोगों ने शिकायत की थी लेकिन सुनवाई नहीं हुआ। गुरुवार को चिमनी धराशायी हो गई। गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई था नहीं और चिमनी मोक्षधाम परिसर में गिरी। आबादी की ओर गिरती तो हादसा हो सकता था।

Posted By: Inextlive