फतेहाबाद रोड पर दो इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. इससे दिल्ली से इलेक्ट्रिक व्हीकल से आने वाले टूरिस्ट अपने व्हीकल्स को आसानी से चार्ज कर सकें. मंगलवार को कमिशनर की अध्यक्षता में हुई स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों की समीक्षा मीटिंग के दौरान आईओसी ने दो चार्जिंग स्टेशन लगाने का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव का स्वीकार कर लिया गया है.


आगरा। चार्जिंग स्टेशन के लिए फतेहाबाद रोड पर स्थान का चयन कर लिया गया है। इसमें एक मेट्रो के पास होटल क्रिस्टल सरोवर और दूसरा टीडीआई मॉल के पास बनाया जाएगा। अभी तक फतेहाबाद रोड पर कोई चार्जिंग स्टेशन नहीं है। तो दिल्ली से टूरिस्ट पेट्रोल के व्हीकल्स से आगरा आ ते हैं। चार्जिंग स्टेशन लग स्थापित होने से टूरिस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से आ सकेंगे।

तीन वर्ष हो रहा कैग ऑडिट
स्मार्ट सिटी के कार्यो का पिछले तीन वर्षो से कैग द्वारा ऑडिट किया जा रहा है। इसमें इसमें 2021 का ऑडिट हो चुका है। ये ऑडिट हर वर्ष होता है। इसके अलावा एएमयू अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की तकनीकी टीम भी कार्यो की जांंच करती है। स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट की थर्ड पार्टी द्वारा जांच कराई जाती है। इसके बाद ही वित्तीय स्वीकृति हो पाती है।

समय से कार्य पूरा कराएं
कमिश्नर अमित गुप्ता ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के सभी कार्यो को समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराएं। इसके अलावा उन्होंने प्रोजेक्ट की एनओसी को लेकर जानकारी ली। 25 वीं निदेशक मंडल की मीटिंग में कमिशनर ने कहा कि जहां भी इनक्रोचमेंट हैं । उसके लिए एडीएम सिटी की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर हर महीने में समीक्षा की जाएग। इस दौरान मीटिंग में नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, एडीए उपाध्यक्ष राजेन्द्र पैंसियां,एडीएम सिटी अंजनी कुमार, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव ्रस्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट अफसर आनंद मेनन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

- 52.30 करोड़ से फतेहाबाद रोड का सुन्दरीकरण व डक्ट का कार्य

- 1000 करोड़ कुल स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट
- 5 वर्ष में पूरे किए जाने हैं विकास कार्य
- 23 परियोजनाएं तैयार हो चुकी हैं
- 19 परियोजनाएं है स्मार्ट सिटी की
- 981 करोड़ स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर होने है खर्च
-62 चौराहों को किया जाना है विकसित

स्मार्ट सिटी की योजनाएं

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बन चुका है।
सेंटर चौराहों के सुंदरीकरण की योजना अटकी है।
10 जगहों पर हेल्थ सेंटर, 3 जगहों पर सेल्फ क्लीनिंग टॉयलेट बनने हैं। अभी काम चल रहा है।
ताज, किले के पास हेरिटेज वॉक ताज पूर्वी गेट नाले का निर्माण कार्य

Posted By: Inextlive