Accident News: कोहरे का कोहराम, ट्रक से टकराकर बस खाई में गिरी, 12 घायल
आगरा(ब्यूरो)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात 2 बजे ये घटना थाना डौकी क्षेत्र के गांव नगला बेहड के पास हुई। यहां पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। दिल्ली से आजमगढ़ जा रही डबल डेकर बस कोहरे में ट्रक से टकरा गई। टकराने के बाद बस 25 फीट नीचे खाई में गिरकर पलट गई। बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। आसपास खेतों पर पानी लगा रहे किसानों ने पुलिस को सूचना दी।
बस में फंसी सवारियों को निकाला सुरक्षित
पुलिस ने किसानों के साथ मिलकर बस में फंसीं सवारियों को सुरक्षित निकाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे खड़े ट्रक के बराबर से तारकोल से भरे ड्रम रखे हुए थे। घने कोहरे के चलते बस चालक को कुछ दिखाई नहीं दिया.बस में 40 सवारियां थीं। प्रभारी निरीक्षक डौकी आरपी ङ्क्षसह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए भेजा गया। हादसे में अंबेडकर नगर की अंजली, रजनीश, प्रतिमा, दिल्ली की सोनी, विनय, वंश, वरुण, आजमगढ़ के सुनील ,विशाल यादव सहित एक दर्जन सवारी घायल हो गईं।
डिवाइडर से टकराई कार, तीन घायल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अन्य सड़क दुर्घटना में टोल प्लाजा पर आगरा से कानपुर जा रही एक कार कोहरे के चलते डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते कार में बैठे तीन लोग घायल हो गए। घायलों में बुलंदशहर के प्रताप ,कानपुर के हर्षित मौर्य और जगदीश मौर्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया।
सोमवार सुबह लगभग 10 बजे रोडवेज बस आगरा से बाह की ओर जा रही थी। आगरा-फतेहाबाद रोड पर वाजिदपुर के पास बाह की तरफ से आ रही कैंटर गाड़ी के आगे बेसहारा गोवंश आ गए। उन्हें बचाने के प्रयास में कैंटर गाड़ी की रोडवेज बस से भिड़ंत हो गई। जिसमें चरन ङ्क्षसह निवासी लखनपुरा बासौनी घायल हो गए।