शासन के निर्देशों के बाद भी जिले में शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए जा सके हैं. जबकि 26 जुलाई को प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा सर्किट हाउस में ली गई मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लग जाने का दावा किया था लेकिन हकीकत ये है कि 50 प्रतिशत दुकानों पर भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए जा सके हैं. वहीं जिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी ने बताया कि कुछ दुकानें रह गई हैं. औचक निरीक्षण किया जा रहा है. सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

आगरा। शासन ने सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे और रेट लिस्ट बाहर चस्पा करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अभी तक न तो दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा की गई है। न ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जब सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे न रेट लिस्ट तो गड़बड़झाला को कैसे रोका जा सकेगा।

इसलिए दिए थे निर्देश

शराब की सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे और रेस्ट लिस्ट बाहर चस्पा करने के निर्देश इसलिए दिए गए थे, जिससे कोई गड़बड़ी न होने पाए। कोई मिलावट नहीं कर सके।

- रेट लिस्ट दुकान के बाहर चस्पा होने से कोई भी दुकानदार ओवरचार्जिंग नहीं वसूल सकेगा।
- सीसीटीवी कैमरा लगा होने से किसी भी प्रकार का विवाद रिकॉर्ड हो सकेगा।
- दुकानदार शराब में मिलावट नहीं कर सकेंगे।
- सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को एक महीने तक सुरक्षित रखना होगा।
- कोई भी कस्टमर खरीददारी करेगा तो उसकी पुष्टि हो सकेगी।
- शराब की तस्करी को रोका जा सकेगा।
- शराब के स्टॉक की जानकारी हो सकेगी।
- बिक्री को लेकर किसी भी प्रक्रार के विवाद की स्थिति में सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को चेक किया जा सकेगा।

ये व्यवस्था भी की गई लागू
शराब की तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग जीपीएस सिस्टम ग्लोबल पॉजीशनिंग के तहत ट्रेकिंग- ट्रेसिंग की भी मदद ले रहा है। बैच नंंबर से उसकी पहचान हो सकेगी। बता दें कि जिले में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जाती है। गत वर्षों में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है।

शराब तस्करी के मामलों पर एक नजर
- एक फरवरी 2017 को सिकंदरा में शराब पकड़ी गईं।
- 7 फरवरी 2017 को ताजगंज व एत्माद्दौला में शराब पकड़ी गई।
29 मार्च 2018 को सदर में पुलिस ने पकड़ी 415 बोतल 78 पब्वा और सेना के होलोग्राम
-- 23 सितम्बर 2019 को न्यू आगरा पुलिस ने एंबुलेंस से अवैध तस्करी की शराब पकड़ी
- 10 फरवरी 2019 में अछनेरा पुलिस ने गांव मोगर्रा सिंगारपुर में एक हजार ली। कच्ची लहन और शराब बरामद की।
- ताजगंज पुलिस ने 2020 में लाखों की शराब बरामद की।
- 4 अप्रैल 2021 में खंदौली पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 1240 बोतल पकड़ी
- 27 फरवरी 2022 को हरीपर्वत पुलिस ने टैंकर में छुपाकर हरियाणा से लाई गई 35 लाख की 360 पेटी शराब की बरामद की।

जिले में शराब की दुकानों पर एक नजर
देशी शराब- 329
विदेशी शराब- 243
बीयर 197
बार 70
मॉडल शॉप- 24
भांग 34


ज्यादातर दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जो दुकानें रह गई हैं। उनको जल्द ही कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। कोई ओवरचार्जिंग नहीं कर सकता है। सभी को रेट लिस्ट चस्पा करनी होगी। इसके लिए औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है।
-नीरज द्विवेदी, जिला आबकारी अधिकारी

Posted By: Inextlive