आगरा. ब्यूरो बोदला-बिचपुरी मार्ग पर सोमवार को अनियंत्रित तेज रफ्तार ने अफरातफरी फैला दी. एक के बाद एक तीन वाहनों को चपेट में ले लिया. कार की चपेट में स्कूटर सवार युवक की मौत हो गई. पत्नी घायल हो गईं. दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया. इससे भड़के लोगों ने कार में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी. इसे समय रहते बुझा दिया गया. पुलिस ने किसी तरह भीड़ को समझाकर शांत कराया. मथुरा के नंबर की कार पर जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लिखा है.

एक्टिवा सवार की मौके पर मौत
घटना लगभग चार बजे की है। गणेश धाम बिचपुरी के रहने वाले विकास यादव अपनी पत्नी शिल्पी और एक महीने की अबोध शिवि के साथ एक्टिवा से मारुति एस्टेट जा रहे थे.अमरपुरा चौराहे के पास बिचपुरी की ओर से आती तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। कार ने पहले लोङ्क्षडग ऑटो को टक्कर मारी, इसमें चालक रङ्क्षवद्र घायल हो गया। इसके बाद कार ने एक्टिवा में टक्कर मारी। स्कूटर सवार विकास यादव की मौके पर मौत हो गई। उनकी पत्नी शिल्पी गंभीर घायल हो गईं। स्कूटर को टक्कर मारने के बाद कार ने सड़क किनारे खड़ी कार को चपेट में ले लिया।

हादसे के बाद जाम, तोडफ़ोड़
दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। मौके पर जुटे लोगों का कहना था कि कार में शराब की बोतल थी। चालक समेत दो युवक सवार थे। लोगों ने जाम लगा कार में तोडफ़ोड़ कर दी। कार में आग लगा दी। कपड़ा बांध कर जलती हुई लकड़ी पुलिस द्वारा समय रहते बाहर निकालने पर आग गाड़ी में नहीं फैल सकी। थानाध्यक्ष केपी ङ्क्षसह ने बताया गाड़ी मथुरा के नंबर की है। उस पर जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लिखा है। मामले में कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।


बाइक डिवाइडर से टकराने पर युवक की मौत
शास्त्रीपुरम में प्राची टावर चौकी क्षेत्र में रविवार रात बाइक डिवाइडर टकराने पर युवक की मौत हो गई। कागारौल के रहने वाले 40 वर्षीय छतर ङ्क्षसह सिकंदरा क्षेत्र में एक जूता फैक्ट्री में कर्मचारी था। लखनपुर में किराए पर रहता था। रविवार रात घर लौटते समय बाइक का पिछला टायर पंचर होने पर अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर से टकराने पर छतर ङ्क्षसह की मौत हो गई।

Posted By: Inextlive