होली के त्योहार पर शहर साफ सुथरा रहे इसके लिए नगर निगम ने विशेष अभियान छेड़ दिया है. सात दिनों के लिए शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा. पब्लिक टॉयलेट से लेकर गली-मोहल्लों तक में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाएगा.


आगरा(ब्यूरो)। शहर में जगह-जगह पब्लिक टॉयलेट बने हुए हैं। ये साफ रहें इसको लेकर नगर निगम की टीम विशेष ध्यान देगी। साफ-सफाई दुरुस्त रखने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही प्रमुख सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों तक में अभियान चलाया जाएगा। जहां भी होली स्थल है, वहां चूना का छिड़काव होगा। पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण ने बताया कि त्योहार को लेकर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सड़कों के किनारे चूना का छिड़काव कराया जा रहा है।

वर्जनत्योहार पर शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पब्लिक टॉयलेट से लेकर सड़क तक पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहेगी।अंकित खंडेलवाल, नगरायुक्त

Posted By: Inextlive