फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन के खिलाफ चलेगा अभियान
आगरा(ब्यूरो)। मंगलवार को यह बात राज्य कर विभाग के एडीशनल कमिश्नर अजय कुमार ङ्क्षसह ने जयपुर हाउस सभागार में व्यापारियों संग हुई बैठक में कही।
व्यापारियों का न हो उत्पीडऩ
उन्होंने बताया कि 15 जुलाई तक विभाग जीएसटी में पंजीकृत फर्जी व्यापारियों के खिलाफ अभियान चलाएगा। इसमें सिर्फ बोगस फर्म पर ही कार्रवाई की जाएगी। जो सही हैं, उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं। विभाग अभियान संपन्न होने की भी जानकारी देगा। आगरा व्यापार संगठन के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल का कहना था कि कार्रवाई की आड़ में जीएसटी में पंजीकृत ईमानदार व्यापारियों का उत्पीडऩ न हो। बोगस रूप में चिह्नित पर कार्रवाई से उन्हें कोई आपत्ति नहीं। फर्जी पंजीकरण के साथ हम नहीं हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी का कहना था कि जो जीएसटी में फर्जी रूप से पंजीकृत हैं और चिह्नित हैं, तो फिर कार्रवाई करने के लिए उन्हें दो माह का समय क्यों दिया जा रहा है। उन पर तुरंत कार्रवाई कर अभियान समाप्त करें, नहीं तो व्यापारियों में दहशत की स्थिति रहेगी। बैठक में आगरा की व्यापारिक संस्थाओं के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, महामंत्री अशोक मंगवानी, रमनलाल गोयल, जयप्रकाश अग्रवाल, राकेश बंसल, संदीप गुप्ता, राजेश अग्रवाल, अतुल बंसल, इब्राहिम गौरी, सुशील नोतनानी और पवन दौनेरिया आदि मौजूद रहे।
यह उठाई मांग
- व्यापारी जीएसटीआर वन में अपनी पूरी जानकारी देते हैं, तो पूछताछ के नाम पर उन्हें परेशान ना करें।
- फर्जी फर्मों के चिह्नित आरोपितों पर कार्रवाई करें, अन्य व्यापारियों पर नहीं।
- जिन प्रतिष्ठानों के बाहर जीएसटी नंबर व नाम-पता लिखा हो, उन्हें बेवजह परेशान ना किया जाए।
- फर्जी पंजीकरण वालों पर विभाग गोपनीय जांच कराकर सख्त कार्यवाही करे। ईमानदार व्यापारियों का पूछताछ के नाम पर उत्पीडऩ ना हो।
सर्वे के विरोध में सौंपा ज्ञापन
आगरा। सीजीएसटी एवं जीएसटी विभाग द्वारा 16 मई से चालू हो रहे संयुक्त सर्वे के विरोध में फेडरेशन ऑफ उद्योग व्यापार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा अपर आयुक्त अजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से अपर आयुक्त को सर्वे के नाम पर व्यापारी के होने वाले उत्पीडऩ से अवगत कराया गया एवं बताया कि यदि कोई व्यापारी का फर्जी रजिस्ट्रेशन है, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए सामान्य एवं सही व्यापारी का उत्पीडऩ न किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से अध्यक्ष हरीश अग्रवाल, महासचिव नीरज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष समस्त बंसल, कार्यवाहक अध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिशिर भगत, मंगल सिंह धाकड़, हेमंत भारद्वाज , भीमसेन बंसल, पंकज जिंदल, पूरन चंद वर्मा, आरके सोनी, गौरव गुप्ता, राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।