अभियान: सिस्टम से लड़ी लड़ाई तब जाकर हुई सफाई, गलियां बनवाईं
आगरा(ब्यूरो)। वार्ड-28 भारतीय जनता पार्टी के निर्वतमान पार्षद अमित कुमार ने बताया कि देश में आजादी के बाद पहली बार इन दो गालियों का निर्माण कराया गया है, गोपाल वाटिका के पास शैलेंद्र चौधरी के मकान से पूरन सिंह के मकान तक सीसी द्वारा सड़क व नाली निर्माण का निर्माण कार्य कराया गया है। क्षेत्र में गलियों को इंटरलॉक किया गया है, रास्ते में पोल, रैंप को लेकर लोगों के बीच आपसी सामंजरुय का आभाव था, जिसको लेकर उनसे बात की गई, इसके बाद ही क्षेत्र की गलियों को पक्का कराया गया।
पार्को में नजर आने लगी सफाई
पार्क का रखरखाव करने वाले सचिन वर्मा का कहना है कि पांच साल पहले पार्क असमाजिक तत्वों का अड्डा बने थे, गंदगी के चलते सुबह घरों से घूूमने के लिए निकले वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था, वार्ड में आठ पार्क हैं, सभी पार्क में समबर्सिबल लगा है। अधिकतर खंभों पर मिनी मास्ट लाइट लगवाई है। निगम के कर्मचारी सुबह कचरा उठाकर ले जाते हैं। क्षेत्रीय लोगों का भी सहयोग भी रहता है।
प्रशासन भी करे सहयोग तो बने बात
क्षेत्रीय निवासी सीपी सिंह ने बताया कि वार्ड के विकास के लिए फाइल को तैयार कराना उसके बाद उसको फॉलो करना एक बड़ी चुनौती है। विकास कार्य तो सभी चाहते हैं, लेकिन सिस्टम का सामना करने में आम व्यक्ति के पसीने छूट जाते हैं।
-रोड निर्माण का मूल्यांकन कराना
-वित्तीय विभाग में इस्टीमेट को जाती है फाइल
-टेक्निकल इंजीनियर लेते हैं संज्ञान
-चीफ इंजीनियर करते हैं पास
-नगर आयुक्त की स्वीकृति होती है।
-निर्माण कार्य का टेंडर प्रकाशन किया जाता है
-ठेकेदार को कार्य दिया जाता है
- गुणवत्ता की भी परख की जाती है।
निराला नगर जागेश्वर नगर की हर गली मोहल्ले में इंटरलॉकिंग व आरसीसी सड़क का निर्माण हुआ देवी नगर के पूरे मोहल्ले में इंटरलॉकिंग की गई है।
सौरभ लंबरदार
क्षेत्रीय जनता को सफाई कर्मचारी कार्य करने को मिले और क्षेत्रीय जनता को भी एहसास हुआ कि नगर निगम गली मोहल्लों में भी काम करता है
अमित दिवाकर,पार्षद
वार्ड 28 में बीजेपी पार्षद अमित ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। पार्षद ने क्षेत्र की सभी सड़कें और गली बनवाने का दावा पूरा किया है।
विपिन जैन
टैगोर नगर, नगला पदी, हीराबाग के अलावा अधिकतर गलियां पक्की हैं। रोड से गुजरने वाले जानवर अक्सर गंदगी करते हैं, जो लोगों के पैरों से घरों तक पहुंच जाती है। इन पर रोक लगनी चाहिए।
अजीत शर्मा
पार्षद चुनाव को लेकर पहले की अपेक्षा लोगों की सोच बदली है, अब उसी व्यक्ति को जनता सिलेक्ट करती है, जो पढ़ा लिखा है, अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए।
स्वामी गुप्ता
किसी भी क्षेत्र के विकास में जनता का जागरुक होना बहुत आवश्यक है, नालियों को साफ करने और कचरा कलेक्ट नगर निगम करता है, लेकिन इसके बाद भी कचरे को नालियों में फेंक दिया जाता है।
सचिन चौधरी
सरकार सफाई व्यवस्था के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लोगो को भी अपने भीतर बदलाव लाना होगा। लोग कही भी गंदा करते हैं। इस जिम्मेदारी को भी समझना चाहिए। सभी कार्य सरकार के जिम्मे पर नहीं छोडऩे चाहिए।
आनंद बाबू
क्षेत्र में नालियों और सड़कों का निर्माण कराया गया है, पार्क व सार्वजनिक स्थानों पर मॉनिटरिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। इससे समय रहते अव्यवस्था को बेहतर किया जा सकता है।
विशेष राजपूत