अभियान से गति पकड़ेगा आयुष्मान
AGRA। सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है। शासन के निर्देशानुसार चलने वाले आयुष्मान पखवाड़े में पात्र आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
इन परिवारों को किया गया है चिह्नित
योजना के नोडल अधिकारी डॉ। सुखेश गुप्ता ने बताया कि अभियान के दौरान सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना-2011 में चिह्नित पात्र लाभार्थियों, मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान और उत्तर प्रदेश भवन निर्माण एवं सन्निर्माण योजनान्तर्गत पंजीकृत पात्र श्रमिकों, उज्जवला योजना के पात्र लाभार्थियों तथा अंत्योदय कार्ड धारकों के फ्री आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और अर्बन नोडल द्वारा माइक्रोप्लान बनाकर कैंप आयोजित करेंगे। अभियान के दौरान ऐसे ग्राम या वार्ड को फोकस किया जाएगा, जिनमें आयुष्मान कार्ड विहीन लाभार्थियों की संख्या अधिक है। लाभार्थियों की सूची सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करा दी जाएगी और कैंप से पहले माइक से आवाज लगवाकर जनसामान्य को सूचित किया जाएगा।
टास्क फोर्स का किया गया है गठन
नोडल ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए एक टास्क फोर्स का गठन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया जा चुका हैं। टास्क फोर्स में उप श्रम आयुक्त, जिला पूर्ति अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ-साथ पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग,आईसीडीएस विभाग आदि के नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।
डॉ। गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अनुसार जनपद में 2.05 लाख से लाभार्थी परिवार चिन्हित किए जा चुके हैं। इसमें से 50.16 प्रतिशत यानि 1.02 लाख से अधिक परिवारों के आयुष्मान कार्ड बन चुके है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 23 इंपैनल्ड सरकारी अस्पतालों और 49 इंपैनल्ड प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारक अपना फ्री उपचार करा सकते हैं। अब तक कुल 23865 लाभार्थी योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है। 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा चलेगा। सभी पात्र लाभार्थी अपना फ्री आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
- डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
2.05 लाख परिवारों को बनना है आयुष्मान कार्ड
1.02 लाख परिवारो को प्राप्त हो चुका है आयुष्मान कार्ड
9.2 लाख कुल लाभार्थी हैैं आगरा में
23 सरकारी अस्पताल में करा सकते हैैं उपचार
49 प्राइवेट अस्पतालों में हो सकता है नि:शुल्क उपचार
23865 लाभार्थी अब तक ले चुके हैैं योजना का लाभ