सैफ जोन से ताजनगरी के कारोबार को मिलेगी उड़ान
बढ़ेंगी व्यापारिक गतिविधियां
सैफ जोन में व्यावसायिक इकाई स्थापित करने, निर्यात बढ़ाने और व्यापारिक गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक एवं व्यावसायिक सम्मेलन सोमवार को ताज रोड स्थित होटल क्लार्क शीराज में हुआ। एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम), नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कामर्स, आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) द्वारा आयोजित सम्मेलन में शारजाह से आए प्रतिनिधियों ने विभिन्न जानकारी दी। बताया कि आगरा के हस्तशिल्प और चमड़े के उत्पादों सहित दूसरे व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सैफ जोन में कार्यालय बनाया जा सकता है। ये निर्यात केंद्र के रूप में भी बेहतर साबित होगा। नेशनल चैंबर के प्रेसिडेंट राजेश गोयल ने कहा कि दोनों देशों ने सीईपीए के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस आयोजन से व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस दौरान शारजाह सरकार के मार्केङ्क्षटग मैनेजर शोएब खातिब, बाफा बलसवा, एसोचैम के डिप्टी डायरेक्टर अरुण ङ्क्षसह राठौर, इरफान आलम, चैंबर के पूर्व प्रेसिडेंट सीताराम अग्रवाल और शलभ शर्मा, सुभाष गोयल, राजीव बंसल, विजय गुप्ता आदि मौजूद थे।
----
यूएई बाजार में चमड़े के जूतों की बड़ी मांग
संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने कहा कि यूएई के बाजार में चमड़े के जूतों की अच्छी मांग है। भारत-यूएई सीईपीए के माध्यम से समग्र उद्योग को लाभ होने जा रहा है। भारतीय निर्यात के लिए विकास की गति में वृद्धि देखने को मिलेगी। लघु उद्योग भारती के प्रेसिडेंट भुवेश अग्रवाल ने कहा कि तेजी से भारतीय एमएसएमई और स्टार्टअप के लिए यूएई अच्छा विकल्प के रूप में उभर रहा है। सैफ जोन का विशेष लाभ लिया जा सकता है।
----
दो दिन होगी सीधी बैठक
शारजाह से आए डेलीगेशन के साथ मंगलवार और बुधवार को आईटीसी मुगल में स्थानीय उद्यमियों और व्यापारियों की सीधी बैठक होंगी। इसके लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
दोनों देशों ने सीईपीए के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस आयोजन से व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी।
- राजेश गोयल, चैैंबर प्रेसिडेंट यूएई के बाजार में चमड़े के जूतों की अच्छी मांग है। भारत-यूएई सीईपीए के माध्यम से समग्र उद्योग को लाभ होने जा रहा है।
- अनुज कुमार, संयुक्त आयुक्त, उद्योग तेजी से भारतीय एमएसएमई और स्टार्टअप के लिए यूएई अच्छे विकल्प के रूप में उभर रहा है। सैफ जोन का विशेष लाभ लिया जा सकता है।
- भुवेश अग्रवाल, प्रेसिडेंट, भुवेश अग्रवाल
-------------------------
बॉक्स
डिफेंस कोरिडोर में हुआ पहला बैनामा
आगरा: इनर ङ्क्षरग रोड के पास बन रहे डिफेंस कोरिडोर में सोमवार को तहसील सदर में पहला बैनामा किया गया। बिझामई निवासी धीर ङ्क्षसह ने पहला बैनामा कराया है। डिफेंस कोरिडोर के लिए कुल 41 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा।
छह शहरों में विकसित होगा डिफेंस कॉरिडोरउत्तर प्रदेश में आगरा सहित छह शहरों में डिफेंस कोरिडोर विकसित किया जा रहा है। अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ, चित्रकूट सहित अन्य शहरों में तेजी से काम चल रहा है, जबकि आगरा में बैनामा नहीं हो रहे थे। केंद्र सरकार ने 2018-19 में देश में दो डिफेंस कोरिडोर विकसित करने की घोषणा की थी। इसमें एक उत्तर प्रदेश और दूसरा तमिलनाडु में बनना था। गांव में 150 किसानों की जमीन का अधिग्रहण होगा। प्रत्येक किसान को एक करोड़ 60 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाएगा। तहसीलदार सदर रजनीश वाजपेई ने बताया कि मंगलवार को और भी बैनामे होंगे।