सड़क पर लड़ते सांडों ने ले ली स्कूटर चालक की जान
आगरा(ब्यूरो)। बमरौली कटारा निवासी राजपाल की आठ वर्षीय पुत्री साक्षी को पीलिया हो गया है। वह शुक्रवार रात बड़े भाई ओमपाल के साथ बेटी का उपचार कराने गांव नगरिया निबोहरा गए थे। शनिवार की सुबह छह बजे तीनों स्कूटर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो आवारा पशुओं ने उन पर हमला बोल दिया।
सांड ने पेट में घुसाया सींग
ओमपाल के भतीजे चंद्रपाल ने बताया कि दिगनेर में सड़क पर दो सांड आपस में लड़ रहे थे। इसी बीच ओमपाल ने स्कूटर तेजी से निकलने की कोशिश की, लेकिन दोनों सांड स्कूटर से टकरा गए। सड़क पर गिरे ओमपाल के पेट में एक सांड ने सींग घुसेड़ दिया तो दूसरे ने राजपाल पर हमला बोल दिया। घायल राजपाल सड़क पर गिरी बेटी को उठाकर किसी तरह भागे। राहगीरों की भीड़ ने किसी तरह सांड़ों को खदेड़ा। इसके बाद घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां ओमपाल की मौत हो गई। राजपाल आईसीयू में भर्ती हैं। बेटी साक्षी की हालत खतरे से बाहर है।
6 मई 2023: पिनाहट थाना क्षेत्र में सांड ने टक्कर मारकर बाइक सवार तीन लोगों को गंभीर घायल किया।
24 सितंबर 2022: जनकपुरी महोत्सव के दौरान सांड ने पांच वर्षीय बच्चे समेत कई लोगों को घायल किया।
22 जून: निबोहरा क्षेत्र में सांड के हमले में 55 वर्षीय ग्रामीण बंगाली की मौत।
3 दिसंबर 2018: गढ़ी रामबख्श में सात वर्ष के देवेंद्र की सांड के हमले में मौत।
15 अप्रैल 2023 की शाम सांड के हमले में लोहकरेरा सिकंदरा निवासी किसान राजकुमार गंभीर रूप से घायल हुए थे। उनके पैर की हड्डी टूट गई। पांच दिन तक अस्पताल में रहे और आपरेशन हुआ। किसान ने अधिवक्ता के जरिए से डीएम, जिला पंचायत अध्यक्ष, एसडीएम किरावली, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान लोहकरेरा को नोटिस भेजा। बेसहारा पशुओं को पकड़कर गोशाला नहीं भिजवाने का जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे पांच लाख रुपए मुआवजा मांगा है।