बल्क वेस्ट जेनरेटर को अपने परिसर के अंदर ही कूड़ा का निस्तारण करना होगा. शहर में बल्क वेस्ट जेनरेटर को लेकर शुक्रवार को नगर निगम परिसर में बैठक की गई. इसमें सीएसई ऑफिशियल और नगर निगम अधिकारियों ने बल्क वेस्ट जेनरेटर के जरिए स्वच्छता को और प्रभावी बनाने पर मंथन किया.


आगरा(ब्यूरो)। बता दें रोज 100 किलो या इससे अधिक कचरा जेनरेट करने वाले बल्क वेस्ट जेनरेटर की कैटेगिरी में आते हैं। बैठक में पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडेय, आईटी ऑफिसर गौरव कुमार, सीएसई से कुलदीप, सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive