थाना डौकी क्षेत्र के बमरौली कटारा में एक व्यक्ति ने वर्षों पहले 800 वर्ग गज जमीन खरीदी. इसके बाद 8 से 9 लोगों को बारी-बारी से जालसाजी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर 2600 वर्ग गज जमीन बेच डाली. इस मामले मेें 10 मई 2022 को शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर डौकी थाने में आरोपी रामकरन और उसके बेटे मनीष कटारा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. शिकायत कर्ता के अनुसार इससे पूर्व भी ये ग्राम समाज की जमीन को कब्जा कर बेच चुके हैं. पहले से मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी मनीष के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई हो चुकी है.


आगरा। ये था मामला बमरौली कटारा के खसरा संख्या 394, 395 और 396 पर सत्यवती उर्फ एलमवती के नाम खाता दर्ज था। एलमवती की मौत के बाद आरोपी रामकरन पुत्र स्व। रामेश्वर, मनीष कटारा पुत्र रामकरन कटारा ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर जालसाजी तरीके से फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर 800 वर्ग गज की रजिस्ट्री करा ली। इस पर एलमवती के वारिसान विनोद कुमार पुत्र स्व सियाराम शर्मा ने जिला प्रशासन और तहसील स्तर पर इसकी शिकायत की। मामले की जांच हुई तो इसका खुलासा हुआ। शिकायत कर्ता के अनुसार इससे पहले ये ग्राम समाज की जमीन को भी कब्जा कर चुके हैं।

Posted By: Inextlive