कोरोना वैक्सीन की बूस्टर प्रिकॉशन डोज डोज लगाने के लिए 10 प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक तैयार हो गए हैं. इसे लेकर बुधवार को आईएमए भवन तोता का ताल पर बैठक आयोजित की गई. 18 से अधिक उम्र के लोग वैक्सीन की दूसरी डोज लगने के नौ महीने बाद प्राइवेट केंद्रों पर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं.

आगरा: प्राइवेट केंद्रों पर ही बूस्टर डोज लगाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि एक वायल से 10 लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी। प्राइवेट केंद्रों को एक वायल के 2,250 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे। लखनऊ से प्राइवेट केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय में देनी होगी। 10 प्राइवेट हॉस्पिटल वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हो गए हैं। वैक्सीन की एक डोज 225 रुपए की होगी और 150 रुपये लगाने के चार्ज किए जाएंगे। प्राइवेट केंद्रों पर 375 रुपए में वैक्सीन लगेगी।

फैक्ट फाइल
10 केंद्रों पर लगेगी बूस्टर डोज
375 रुपए देकर लगाई जाएगी बूस्टर डोज
23 लाख 18 से 59 वर्ष के लोगों को लगनी है बूस्टर डोज
225 रुपए की पड़ेगी एक डोज प्राइवेट हॉस्पिटलों को
150 रुपए वैक्सीन लगाने का चार्ज लेंगे प्राइवेट हॉस्पिटल

ये है हाल
18 से 59 की उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज 3019230

18 से 59 की उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन की दूसरी डोज 2181072


जिले में दस प्राइवेट हॉस्पिटलों में कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। इसके लिए हॉस्पिटलों को राज्य से वैक्सीन मिलेगी।
-डॉ। संजीव वर्मन, डीआईओ

आईएमए, आगरा के सदस्य चिकित्सकों को जानकारी दे दी गई है, निजी केंद्रों की सूची सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी।
-डॉ। ओपी यादव, अध्यक्ष, आइएमए, आगरा

Posted By: Inextlive