पहले दिन 1744 को लगी बूस्टर डोज
आगरा। पहले लोग निजी केंद्रों को ढूढऩे में लग जाते थे। इनकी संख्या भी कम थी। आगरा में सात निजी केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन हो रहा है, जबकि 160 सरकारी केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ। अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड वैक्सीन बूस्टर डोज 59 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पहले से नि:शुल्क उपलब्ध थी। अब शासन के निर्देश पर इसे 18 से 59 वर्ष तक के लोगों के लिए भी नि:शुल्क लगाने का अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को 1744 लोगों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। संजीव वर्मन ने बताया कि 18 से 59 वर्ष तक वह लोग जिन्हें दूसरी डोज लगवाए हुए छह माह या 26 सप्ताह हो गए हैं, वह वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर या ऑनलाइन स्लॉट बुक करके वैक्सीनेशन करा सकते हैैं।
अभी तक बूस्टर डोज नहीं लग पाई थी, अब सरकार द्वारा इसे मुफ्त करने के बाद बूस्टर डोज लगवा ली है। अब खुद को कोविड संक्रमण से सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। हम सभी को इसे लगवाना चाहिए।
-मनीष टंडन, लाभार्थी
बूस्टर डोज लगवाने के लिए पहले प्राइवेट केंद्र पर स्लॉट बुक किया था। लेकिन वैक्सीन नहीं लग पाई। यहां पर ये आसानी से लग रही है। सरकार का बूस्टर डोज मुफ्त लगाने का फैसला अच्छा है।
- वीर पाल सिंह, लाभार्थी
-डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ